
RGA News बरेली
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चलाए जा रहे मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान में अब निजी डॉक्टरों ने अपनी सहभागिता बढ़ा दी है। टीकाकरण के प्रति लोगों में संशय को दूर करने के लिए निजी डॉक्टरों ने अनूठी पहल की है। डाक्टर अपने बच्चों को स्कूल में टीके लगवा रहे हैं और इसे सोशल मीडिया पर साझा कर लोगों के मन से संशय दूर कर रहे हैं।
आईएमए के इलेक्टेड प्रेसिडेंट डॉ राजेश अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे आर्यमन को स्कूल में टीका लगवाया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने यह बात साझा की है। साथ ही रोजाना अस्पताल में ओपीडी में आ रहे मरीजों को भी यह बात बता रहे हैं। उनका कहना है कि मीजल्स रूबेला वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और लोगों को इससे सशंकित होने की जरूरत नहीं है। इसी तरह खुशलोक अस्पताल के डॉक्टर विनोद पागरानी ने भी अपने बच्चे को स्कूल में टीके लगवाए हैं। डॉक्टर पागरानी ने भी यह बात सोशल मीडिया पर साझा की है और लोगों से अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग के इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और बच्चों को वैक्सीन लगवाए। इसी तरह शहर के कई और भी डॉक्टर अपने बच्चों को स्कूल में टीके लगवा रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए लोगों के मन से भ्रम दूर करने में जुटे हैं।