![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA News देहरादून
शहर में आमतौर पर मैनुअल चालान काटने वाली पुलिस ई-चालान की 210 मशीनों से लैस हो गई है। देहरादून में अगले हफ्ते से यातायात नियम तोड़ने वाले लोगों के ई-चालान काटे जाएंगे। यातायात निदेशक डीआईजी केवल खुराना ने बताया कि लंबे समय से ई-चालान की मशीनों का ट्रायल किया जा रहा था। लेकिन, इन मशीनों के एंड्रायड सिस्टम और एक बैंक के पेमेंट सॉफ्टवेयर में अंतर के कारण ये मशीनें काम नहीं कर पा रही थीं। अब दूसरे बैंक से अनुबंध के बाद इन मशीनों को ई-चालान के लिए तैयार कर लिया गया है। ऐसे में यातायात नियम तोड़ने वाले लोगों को चालान के वक्त डेबिट-क्रेडिट कार्ड और पेटीएम सहित कई वॉलेट से पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा पुलिस कर्मचारी जुर्माने से ज्यादा राशि नहीं वसूल पाएंगे और चालान प्रक्रिया में पारदर्शिता आएगी। सड़क पर जाम भी नहीं लगेगा।