![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज: संवाददाता, सैदपुर गाजीपुर:
स्थानीय बाजार के यूबीआइ की शाखा के पास गुरुवार की दोपहर में ट्रक से कुचलकर महिला ¨बदु देवी (35) की मौत हो गई जबकि भतीजा बाल-बाल गया। स्थानीय लोग पीछा कर मय ट्रक खलासी को दबोच लिए। चालक चकमा देकर भागने में सफल रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सादात के परसनी गांव निवासी राकेश राम की पत्नी ¨बदु देवी दोपहर में अपने भतीजा कोमल राम के साथ बैंक से रुपये निकालने आई थी। रुपये लेने के बाद वह बाइक से घर लौटने लगी। बैंक से वे कुछ ही दूर बढ़े थे कि ¨बदु अचानक बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। इस दौरान वाराणसी से गाजीपुर की ओर जा रहा ट्रक रौंदते हुए आगे बढ़ गया। ट्रक का पहिया चढ़ने से सिर व शरीर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। महिला का शव करीब 50 मीटर तक ट्रक में फंसकर घिसटता रहा। यह देख आसपास के लोग शोर-शराबा करते हुए पीछा किए तो चालक ट्रक खड़ाकर भाग निकला। कोतवाल शरद चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। मां की मौत से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल
बदु के पति राकेश दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। पति की अनुपस्थिति में वह भतीजे के साथ रुपये लेने बैंक गई। उसे क्या पता कि वह जा तो रही है लेकिन कभी लौट कर नहीं आएगी। ¨बदु की मौत से उसके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि ¨बदु की एक पुत्री व दो पुत्र हैं।