आगरा में विधायक रामप्रताप के समर्थकों ने खोला मोर्चा, पार्टी से इस्तीफा देने की तैयारी

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

दर्जनों बूथ अध्यक्ष और कुछ मंडलाध्यक्षों ने घेरा भाजपा ब्रजक्षेत्र कार्यालय। समर्थकों ने कार्यालय को घेर लिया है। यहां पर विधायक रामप्रताप के समर्थन और पूर्व विधायक डा. धर्मपाल के विरोध में नारेबाजी हो रही है। वहीं दर्जनों बूथ अध्यक्ष और कुछ मंडलाध्यक्ष इस्तीफा देने की तैयारी कर रहे

दर्जनों बूथ अध्यक्ष और कुछ मंडलाध्यक्षों ने घेरा भाजपा ब्रजक्षेत्र कार्यालय।

आगरा, । दिल्ली में पूर्व विधायक डा. धर्मपाल सिंह के भाजपाई होने के बाद विधायक रामप्रताप सिंह चौहान के समर्थकों में आक्रोश भड़क गया है। पहले दर्जनों की संख्या में लोग विधायक के गांधीनगर स्थित आवास पर पहुंच गए, जबकि उसके बाद जयपुर हाउस स्थित ब्रजक्षेत्र कार्यालय का रुख किया। समर्थकों ने कार्यालय को घेर लिया है। यहां पर विधायक रामप्रताप के समर्थन और पूर्व विधायक डा. धर्मपाल के विरोध में नारेबाजी हो रही है। वहीं दर्जनों बूथ अध्यक्ष और कुछ मंडलाध्यक्ष इस्तीफा देने की तैयारी क

डा. धर्मपाल के भाजपा की सदस्यता लेने के बाद अब उनके टिकट के दावेदार होने की भी अटकलें लगाई जाने लगी है। ऐसे में एत्मादपुर क्षेत्र से वर्तमान विधायक रामप्रताप सिंह चौहान सहित उनके समर्थकों का आक्रोश भड़कने लगा है। विधायक, पूर्व विधायक के पार्टी में आने पर नाराजगी जताते हुए कह रहे हैं, कि हारे हुए व्यक्ति को पार्टी में लाना उचित नहीं है। इससे कार्यकर्ताओं के मनोबल पर असर पड़ता है। वहीं एत्मादपुर क्षेत्र में पार्टी से जुड़े पदाधिकारी, बूथ और मंडल के अध्यक्षों ने पार्टी कार्यालय पहुंच इस्तीफे की पेशकश की है। वहीं विरोध में जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। सभी का कहना है कि पूरी निष्ठा से पार्टी का कार्य कर रहे विधायक के सामने उनके विरोध को पार्टी में लेकर आना अनुचित है। भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन का कहना है कि अभी विरोध की कोई जानकारी नहीं है। पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं से वार्ता की जाएगी। भाजपा अनुशासित पार्टी है। 

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.