![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_01_2022-maut_22375198.jpg)
RGAन्यूज़
अलीगढ़ जागरण संवाददाता। दादों क्षेत्र के गांव रूस्तमनगर निवासी 30 वर्षीय युवक को ओवरलोड बालू से भरे ट्रैक्टर ने रोंद दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक के भाई ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रूस्तमनगर निवासी राकेश कुमार का फाइल फोटो।
अलीगढ़, । दादों क्षेत्र के गांव रूस्तमनगर निवासी 30 वर्षीय युवक को ओवरलोड बालू से भरे ट्रैक्टर ने रोंद दिया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक के भाई ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रैक्टर-ट्राली काे हिरासत में लिया। युवक की मौत से स्वजन का रो-रोकर बुरा
लगातार हो रही बालू की ओवरलोडिंग
क्षेत्र के गांव रूस्तमनगर निवासी 30 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र गुलावसिंह बुधवार समय करीब 12 बजे गांव से पैदल घरेलू सामान लेने के लिये कस्बा सांकरा जा रहा था। सांकरा-रामघाट रोड़ हजारा नहर पर प्रतिदिन ओवरलोड चल रहे बालू से लदे ट्रैक्टर-ट्राली में एक बालू से लदे ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली चालक ने पीछे से रौंद दिया, जिससे राकेश की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भागने लगा। सूचना पर आये ग्रामीणों ने दौड़कर ट्रैक्टर-ट्राली का पीछा किया। ये तो अच्छा हुआ कि रास्ता खराब होने के चलते ओवरलोड ट्रक फंसा हुआ था, जिसके चलते ट्रैक्टर नहीं निकल सका और चालक ट्रैक्टर रोड़ पर खड़ा करके भाग गया। गुस्साये ग्रामीणों ने कुछ देर तक जाम भी लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये
राकेश पांच भाइयों में सबसे छोटा था
मृतक पांच भाईयों में सबसे छोटा था। मृतक ने अपने पीछे पत्नी व एक बेटी पूजा, बेटा प्रवेश तथा विकास को रोता-बिलखता छोड़ा है। युवक की मौत से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एसओ जितेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि मृतक के भाई लाखन सिंह की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जबकि बालू से लदे ट्रैक्टर-ट्राली को हिरासत में लिया है।