![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_01_2022-player1_22375059.jpg)
RGAन्यूज़
आगरा स्थित आनंद इंजीनियरिंग कालेज में आयोजित आगरा यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में अतरौली के होनहार खिलाड़ियों के द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए एवं जिला चैंपियनशिप में स्ट्रांग वूमेन का खिताब एवं आगरा यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप स्ट्रांग वूमेन का खिताब जीतने पर पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित
आगरा यूनिवर्सिटी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मान।
अलीगढ़, । आगरा स्थित आनंद इंजीनियरिंग कालेज में आयोजित आगरा यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में अतरौली के होनहार खिलाड़ियों के द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए एवं जिला चैंपियनशिप में स्ट्रांग वूमेन का खिताब एवं आगरा यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप स्ट्रांग वूमेन का खिताब जीतने पर पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी मनोज चौहान, कोच अरुण राज, राकेश गौतम, पंकज शर्मा, संदीप शर्मा, गौरव शर्मा ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए फूल माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन
पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने किया सम्मान
अलीगढ़ में आयोजित पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्ट्रांग वूमेन का खिताब जीतने वाली भावना तथा पार्वती आगरा यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप बालिका वर्ग 57 किलो प्रथम स्थान पल्लवी राजपूत 63 किलोग्राम में शिखा ने सर्वाधिक वजन उठाकर रिकार्ड बनाते हुए स्ट्रांग वूमेन एवं देवेंद्र राजपूत द्वितीय, अरुण कुमार तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चंदन शर्मा, नवनीत शर्मा, लोकेश शर्मा, कोच दीपक शर्मा आदि मौजूद
आगरा पावरलिफ्टिंग में अव्वल रही पल्लवी राजपूत
अतरौली । नगर के अलीगढ़ रोड स्थित लालाराम श्रीदेवी महाविद्यालय की एमकाम की छात्रा पल्लवी राजपूत पुत्री वीरेंद्र सिंह राजपूत ने आगरा पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भव्य प्रदर्शन दिखाते हुए प्रथम स्थान पाया। इससे पूर्व भी वह हैदराबाद राष्ट्रीय स्तर पर हुए पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल कर चुकी है। बेटी के इस हौसले को देखते हुए क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। साथ ही क्षेत्र वासियों ने बेटी पल्लवी को बधाई व आशीर्वाद दिया।