चुनाव में खलल डाल सकते हैं प्रयागराज के 321 लोग, जानें किस विधानसभा में हैं अधिक उपद्रवी व कहां हैं कम

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

UP Assembly Election 2022 प्रयागराज पुलिस की सूची में मेजा कोरांव और शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र ऐसा है जहां एक भी उपद्रवी नहीं है जो चुनाव में खलल डाल सकता हो। जबकि उपद्रवियों की संख्या में करछना में सबसे ज्यादा और फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र दूसरे पायदान पर है

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तहत प्रयागराज की पुलिस ने विधानसभा वार उपद्रवियों की सूची तैयार की है।

प्रयागराज,। निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराना है। यह न केवल निर्वाचन आयोग बल्कि पुलिस और प्रशासन की भी पहली प्राथमिकता में शामिल है। कतिपय अपराधी और उपद्रवी पुलिस की इस कवायद को कमजोर करते हुए शांतिपूर्ण चुनाव में खलल डाल सकते हैं। प्रयागराज जिले में ऐसे 321 व्यक्तियों को चिह्नित किया गया है, जिनकी गतिविधि से निष्पक्ष चुनाव में व्यवधान उत्पन्न हो सकता है। लिहाजा उन्हें पाबंद करने से लेकर दूसरी कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई

विधानसभा वार पुलिस नेबनाई है सूची

पुलिस की ओर से विधानसभा वार ऐसे लोगों की फेहरिस्त तैयार की गई है। सूचीबद्ध युवकों में हिस्ट्रीशीटर, बदमाश, जिलाबदर, गुंडा, गैंगस्टर समेत जैसे तमाम असामाजिक तत्व हैं। इसमें कई ऐसे भी हैं, जिन्होंने पिछले चुनाव में किसी न किसी रूप में मतदाताओं पर दबाव बनाने, प्रत्याशी और पार्टी विशेष के पक्ष में माहौल बनाने और अपराध के बल पर डराने, धमकाने का काम किया था। इसी आधार पर पिछले कुछ दिनों से उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों की जानकारी जुटाई गई। इसके बाद उनकी गतिविधियों पर नजर रखते हुए अब उन्हें पाबंद, जिलाबदर करने, गुंडा एक्ट लगाने जैसी नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से उपद्रवियों में खलबली मच 

मेजा, शहर दक्षिणी में एक भी उपद्रवी नहीं हैं

पुलिस की ओर से बनाई गई सूची में मेजा, कोरांव और शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र ऐसा है, जहां एक भी उपद्रवी नहीं है, जो चुनाव में खलल डाल सकता हो। जबकि उपद्रवियों की संख्या में करछना में सबसे ज्यादा और फाफामऊ विधानसभा क्षेत्र दूसरे पायदान पर है। पुलिस चिह्नित लोगों के अलावा उनके परिचितों, करीबियों और परिवार वालों पर भी खास तौर पर नजर रख रही है।

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.