![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/12_01_2022-shahjahanpur_police_caught_miscreants_22374740.jpg)
RGAन्यूज़
Shahjahanpur Crime News शाहजहांपुर-हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एसओजी व रामचंद्र मिशन पुलिस ने नकबजनी करने वाले छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने बिहार व चंदौली में नकबजनी करने की घटनाओं को स्वीकार किया है। पुलिस ने नकदी व साजेवर बरामद किए
एसओजी व रामचंद्र मिशन पुलिस ने की कार्रवाई, चोरी के जेवर भी पुलिस ने किए बरामद
शाहजहांपुर,। Shahjahanpur Crime News : शाहजहांपुर-हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर एसओजी व रामचंद्र मिशन पुलिस ने नकबजनी करने वाले छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों ने बिहार व चंदौली में नकबजनी करने की घटनाओं को स्वीकार किया है। पुलिस ने 11 लाख नकदी व साढ़े 10 किलो से अधिक चांदी व अन्य जेवर भी बरामद किए है।एसओजी प्रभारी रोहित कुमार सिंह को मंगलवार देर रात सूचना मिली कि नकबजनी करने वाले छह बदमाश शाहजहांपुर-हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे
एसओजी ने रामचंद्र मिशन प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार के साथ घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर अपना नाम निगोही थाना क्षेत्र के बलरामपुर गांव निवासी गोकरण, मंती , बहादुर उसका भाई निर्मल, इसी थाना क्षेत्र के श्रीखेड़ा गांव निवासी विनोद व मिल्किया गांव निवासी अमरपाल उर्फ कैंचा बताया। कैंचा की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से करीब साढ़े दस किलो चांदी, 11 लाख नकदी, तीन तमंचा, नकबजनी का सामान आदि बरामद किया। पूछताछ करने पर बदमाशों ने बताया नकबजनी बिहार के गया जिले के थाना मगध क्षेत्र व चंदौली के थाना अलीनगर व बबूरी क्षेत्र में की है। एएसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से अभी पूछताछ चल रही है। ताकि अन्य घटनाओं के बारे में भी जानकारी की जा सके।
हादसे में घायल कर्मचारी की अस्पताल में मौतः बरेली के बिशप इंटर कालेज में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजीव सिंह आठ जनवरी को अपनी ससुराल हरदोई के मझला क्षेत्र परिवार के साथ टेंपो से जा रहे थे। लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बिलहरी गांव के पास बस की टक्कर लगने से लगने से टेंपो पलट गया था। जिसमे राजीव उनकी पत्नी व बच्चे घायल हो गए थे। बरेली में इलाज के दौरान राजीव की मौत हो गई।