

RGAन्यूज़
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 सपा नेता अबू आजमी की जाट बिरादरी को लेकर वायरल हो रही विवादित वीडियो से जाट बिरादरी में आक्रोश है। वहीं कुछ लोग इसे राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं। सपा नेता की पुरानी वीडियो इंटरनेट पर तेजी से हो रही वाय
अबू आजमी के विवादित वीडियो से जाटों में आक्रोश।
मुजफ्फरनगर, सपा नेता अबू आजमी की जाट बिरादरी को लेकर वायरल हो रही विवादित वीडियो से जाट बिरादरी में आक्रोश है। वहीं कुछ लोग इसे राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं।
वायरल वीडियो में अबू आजमी कह रहे हैं कि मुजफ्फरनगर में दंगे हुए। इसके बाद लोग सपा और भाजपा के साथ गए। स्टेज पर जाट कमेटी के लोगों ने मौलाना के पैर पकड़े और कहा हमसे गलती हो गई। सपा नेता का इशारा करीब एक साल पहले जीआइसी मैदान में जयंत सिंह और भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत की पंचायत को लेकर रहा। उस समय जयंत ने सम्मान में मौलाना के पैर
इस वीडियो पर जाट समाज ने रोष जताया है। कस्बा भोकरहेड़ी निवासी परवेंद्र ङ्क्षसह का कहना है कि जाट बिरादरी का गौरवशाली इतिहास है। अबू आजमी अपनी जुबान पर लगाम लगाएं। इस प्रकार का बयान बर्दाश्त नहीं होगा।
एटूजेड कालोनी निवासी देवेंद्र चौधरी का कहना है कि अबू आजमी का वायरल वीडियो एक साल पुराना है। ऐसे में इस प्रकार के वीडियो वायरल होना फसाद का कारण बन सकता है। पुराना वीडियो वायरल करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। भाजपा नेता राहुल चौधरी का कहना है कि अबू आजमी की करतूत माफी योग्य भी नहीं है
उधर, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत का कहना है कि सपा नेता अबू आजमी की जाट समाज को लेकर की गई टिप्पणी का वीडियो नहीं देखा है। यदि कोई टिप्पणी की है तो मामले का संज्ञान लेंगे।