यूपी चुनाव 2022: आचार संहिता उल्लंघन में फंसे राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, 45 भाजपाइयों पर चला कानूनी चाबुक

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

up assembly election 2022 आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल समेत 45 भाजपाइयों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। सभा का वीडियो वायरल होने पर एक्शन में आई पुलिस 

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल समेत 45 भाजपाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

मुजफ्फरनगर,आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल समेत 45 भाजपाइयों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की है।

तीन दिन पूर्व ही चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता लागू की है। बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर आयोग ने 15 जनवरी तक रैली, सभा, रोड शो आदि पर प्रतिबंध लगाया है। इसके बावजूद राजनीतिक दल अफसरों की आंखों में धूल झोंककर छोटी-छोटी सभाएं कर रहे हैं

मंगलवार रात्रि रामलीला टिल्ला स्थित भूरा देव मन्दिर के पीछे एक जनसभा की गई। जनसभा में सदर विधायक और राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे और लोगों को भाजपा की नीतियों के बारे में बताया। जनसभा का वीडियो बुधवार को इंटरनेट पर वायरल हो गया। पुलिस के मुताबिक, वीडियो की जांच में पता चला चला कि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के समर्थन में सुंदर सोम निवासी रामलीला टिल्ला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सागर, भाजपा महामंत्री राधे वर्मा, शेखर राजपूत व 40 अज्ञात व्यक्तियों ने जनसभा की। राज्यमंत्री भी इसमें मौजूद रहे। इस जनसभा के बारे में पुलिस-प्रशासन को कोई सूचना नहीं दी गई

शहर कोतवाली के एसआई जोगेन्द्रपाल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने राज्यमंत्री समेत चार नामजद और 40 अज्ञात के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन और कोविड प्रोटोकाल का पालन न करने का मामला दर्ज किया है।

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल समेत 45 लोगों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.