RGAन्यूज़
सरधना थाना क्षेत्र के गांव जिझोकर के रास्ते रडार के पास बुधवार शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने निजी पशु चिकित्सक की बाइक रोककर तमंचे की बट से प्रहार कर दिया। बाद में बदमाशों ने उनसे बाइक पर्स कागजात व बैग लूट लिया और हाथ-पैर बांधकर खेत में फेंक दिया। कुछ देर बाद चिकित्सक स्वयं बंधनमुक्त
पशु चिकित्सक और जनसेवा केंद्र संचालक से मारपीट व लूटपाट
मेरठ, सरधना थाना क्षेत्र के गांव जिझोकर के रास्ते रडार के पास बुधवार शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने निजी पशु चिकित्सक की बाइक रोककर तमंचे की बट से प्रहार कर दिया। बाद में बदमाशों ने उनसे बाइक, पर्स, कागजात व बैग लूट लिया और हाथ-पैर बांधकर खेत में फेंक दिया। कुछ देर बाद चिकित्सक स्वयं बंधनमुक्त हुआ। सूचना पर पुलिस पहुंची और जानकारी जुटाई। वहीं, सलावा में जनसेवा केंद्र पर संचालक से मामूली कहासुनी पर गांव निवासी आरोपित ने मारपीट के बाद कैश कांउटर से हजारों रुपये की नकदी व चेन लूट कर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया
कंकरखेड़ा क्षेत्र के जिझोकर निवासी डा. दीपक कुमार पुत्र ओमवीर सिंह ने बताया कि उनका जिझोकर में पशुओं का क्लीनिक है। वे बुधवार शाम सरधना थाना क्षेत्र के गढ़ी दबथुवा से पशु देखकर बाइक से घर जा रहे थे। जब वे जिझोकर के रास्ते रडार के पास पहुंचे तो एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए औैर रोककर तमंचे की बट से सिर में हमला कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने बाइक, पर्स, बैग सहित अन्य सामान लूट लिया व हाथ-पैर बांधकर बंधक बनाकर कपड़े फाड़कर खेत में फेंक दिया। कुछ देर बाद वे स्वयं बंधनमुक्त हुए और 112 पर सूचना दी। जानकारी पर पुलिस पहुंची और पीड़ित को थाने ले आई। पीड़ति चिकित्सक ने बताया कि पर्स में करीब 25 सौै रुपये थे।
वहीं, हस्तिनापुर निवासी हरिमोहन शर्मा पुत्र प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि वे सलावा में अपने रिश्तेदार नरेश शर्मा के यहां रहते हैं और गांव में करीब साढ़े तीन माह से जनसेवा केंद्र चलाते है। आरोप है कि उनके जनसेवा केंद्र पर गांव निवासी युवक आया और मामूली बात पर मारपीट के बाद कैश काउंटर से 48 हजार नकदी व गले की चेन लूटकर फरार हो गया। दोनों मामलों में पीड़ितों ने तहरीर देकर जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है।
गश्त की खुली पोल
विधानसभा चुनाव नजदीक है और अधिकारियों का कहना है कि पुलिस गश्त पर है, लेकिन निजी पशु चिकित्सक से हुई लूट से पुलिस के दावों की पोल खुल गई है। इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। सलावा का ऐसा कोई मामला संज्ञान में नहीं है।