वाराणसी के हुकुलगंज इलाके में छत पर फोन से बात कर रहे युवक पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

छत पर मोबाइल से बात कर रहे युवक पर अचानक आकाशीय बि‍जली गि‍र गयी जि‍ससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना वाराणसी के हुकुलगंज इलाके में घटि‍त हुई है। युवक की मौत से परि‍वार पर भारी वज्रपात हुआ

हुकुलगंज में आकाशीय बिजली गिरने से मृत नैतिक गुप्ता उर्फ अंशु की फाइल फोटो

, वाराणसी : छत पर मोबाइल से बात कर रहे युवक पर अचानक आकाशीय बि‍जली गि‍र गयी, जि‍ससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना वाराणसी के हुकुलगंज इलाके में घटि‍त हुई है। युवक की मौत से परि‍वार पर भारी वज्रपात हुआ है। युवकी की शादी दो साल पहले ही हुई थी और उसका छह माह का एक बेटा भी है।  मनोज गुप्‍ता का मकान लालपुर पांडेयपुर थानान्‍तर्गत हुकुलगंज चौराहे के समीप राधा कटरा वाली गली में है। मनोज गुप्‍ता का 24 वर्षीय पुत्र अंशु गुप्ता बुधवार को दि‍न में छत पर मोबाइल से बात कर रहा था। इसी दौरान हल्‍की बरसात के साथ आकाशीय बि‍जली सीधे अंशु पर आ गि‍री। स्‍थानीय लोगों के अनुसार आकाशीय बि‍जली गि‍रने से उसके सि‍र का उपरी हिस्‍सा खुल गया।

मआनन-फानन में परि‍वार के लोग उसे लेकर दीनदयाल उपाध्‍याय जि‍ला चि‍कि‍त्‍सालय ले गये, जहां चि‍कि‍त्‍सकों ने जवाब दे दि‍या। इसके बाद युवक के शरीर में हुई हल्‍की हरकत को देख परि‍वार वाले उसे मलदहि‍या स्‍थि‍त सिंह मेडि‍कल ले गये, मगर वहां भी डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषि‍त कर दि‍या। अंशु अपने पि‍ता की तीन संतानों में सबसे छोटा बताया जा रहा है। घर पर ही वो कि‍राने की दुकाना चलता था। अंशु की शादी दो साल पहले ही हुई थी। उसका छः महीने का एक लड़का भी है। इस घटना के बाद परि‍वार में कोहराम मचा हुआ है। अंशु की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। अंशु गुप्‍ता के चाचा डब्‍लू गुप्‍ता स्‍थानीय व्‍यापार मंडल में पदाधि‍कारी भी हैं। 

News Category: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.