वाराणसी शहर में छह व ग्रामीण क्षेत्र में आठ स्टेटिकबूथों पर कराएं फ्री कोरोना जांच

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन सबसे बड़ा हथियार है। जब तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन नहीं होगा कोविड पर नियंत्रण नहीं पाया जा सकेगा। शासन स्तर पर 15 से 18 वर्ष के बच्चों को विद्यालय में वैक्सीनेशन कराने का निर्णय लिया गया

वाराणसी शहर में छह व ग्रामीण क्षेत्र में आठ स्टेटिकबूथों पर कराएं फ्री कोरोना जांच

वाराणसी,। कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन सबसे बड़ा हथियार है। जब तक शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन नहीं होगा, कोविड पर नियंत्रण नहीं पाया जा सकेगा। शासन स्तर पर 15 से 18 वर्ष के बच्चों को विद्यालय में वैक्सीनेशन कराने का निर्णय लिया गया है। 15 व 16 जनवरी को महाअभियान चलाया जाएगा। तीन लाख बच्चों का इस दिन वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य रखा गया है। बताया कि स्कूल के अलावा आइटीआइ, इंजीनियरिंग एवं हायर एजुकेशन व कोचिंग संस्थान सहित ग्रामीण क्षेत्रों के 15 से 18 वर्ष आयु के बच्चों का भी टीकाकरण होगा। कमिश्नर मंगलवार को मंडलीय सभागार में कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए अब तक हुए उपाय आदि की समीक्षा कर रहे थे। कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लाक स्तरीय कर्मियों के सहयोग से वैक्सीनेशन के लिए बच्चों की सूची तैयार कर ली जाए।

-स्वामी विवेकानंद मेमोरियल हास्पिटल भेलूपुर

-लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय रामनगर

 

-शहरी सीएचसी शिवपुर

-एसएसपीजी हास्पिटल कबीरचौरा

सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक

-ईएसआईसी हास्पिटल पांडेयपुर

-स्टेटिक बूथ बीएचयू

-पीएचसी बड़ागांव

-पीएचसी काशी विद्यापीठ

-पीएचसी सेवापुरी

-पीएचसी पिंडरा

-पीएचसी हरहुआ

-पीएचसी चिर

-सीएचसी चोलापुर

-सीएचसी अराजीलाइन

-बीएचयू स्टेटिक बूथ पर ट्रू-नाट, सीबी-नाट, एंटीजन व आरटीपीसीआर

-अन्य समस्त केंद्रों पर एंटीजन व आरटीपीसीआर

मेरा कोविड केंद्र” एप पर भी मिलेगी स्टेटिक बूथ की जानकारी

-“मेरा कोविड केंद्र” एप इंस्टाल करने के लिए गूगल पर *djmhup.gov.in* सर्च करें। सर्च करते ही डायरेक्टर आफ मेडिकल एंड हेल्थ सर्विसेज उत्तर प्रदेश का पोर्टल नजर आएगा। इसमें दाहिनी ओर “मेरा कोविड केंद्र” एप दिखेगा जिसे आप इंस्टाल कर सकते हैं। इस “एप” को खोलते ही आपको नजदीकी केन्द्रों (स्टेटिक बूथ) की लोकेशन के साथ ही उनकी सूची भी नजर आएगी। इसमे केंद्र का नाम समीप का लैंडमार्क के साथ ही स्टेटिक बूथ का मोबाइल नंबर भी मिल जाएगा। स्टेटिक बूथ कब से कब खुलता है, खुला है या नहीं जैसी जानकारियां भी इस एप के जरिए प्राप्त की जा सकती हैं।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.