

RGAन्यूज़
तीन दिनों से बाधित चल रहे पठानकोट-जोगिंदर नगर नैरोगेज रेल सेक्शन पर वीरवार को कभी भी मंडल द्वारा ट्रेनों को चलाने का आदेश जारी हो सकता है। ट्रैक पर गिरे मलबे को हटाने का काम लगभग पूरा हो चुका है
हिमाचल जाने वालों के लिए अच्छी खबर, कल से बहाल हो जाएंगी पठानकोट-जोगिंदर नगर नैरोगेज सेक्शन की ट्रेनेंवीरवार से पठानकोट-गुलेर नैरोगेज सेक्शन की सभी छह ट्रेनें बहाल हो सकती हैं।
जागरण संवाददाता, पठानकोट। हिमाचल प्रदेश जाने वाले रेल यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। अगर मौसम ठीक रहा तो वीरवार से पठानकोट-जोगिंदर नगर नैरोगेज सेक्शन की सभी ट्रेनें बहाल हो जाएंगी। रेलवे वीरवार को इसकी घोषणा कर सकता है। यह कांगड़ा घाटी तक रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भी राहत भरा समाचार है। पिछले तीन दिनों से बाधित चल रहे पठानकोट-जोगिंदर नगर नैरोगेज रेल सेक्शन पर वीरवार को कभी भी ट्रेनों को चलाने के आदेश मंडल की ओर से जारी हो सकते हैं। पहले दिन कितनी ट्रेनें चलानी हैं, इस पर मंडल की हरी झंडी मिलने का इंतजार है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक पर गिरे मलबे को हटाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। ऐसे में ट्रेनें को बहाल कर दिया जाएगा
याद रहे पिछले सप्ताह पठानकोट सहित हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हुई तेज बारिश के कारण पठानकोट-जोगिंदर नगर नैरोगेज रेल सेक्शन पर भूस्खलन हो गया था। इससे पठानकोट से जोगिंदर नगर जाने वाली रोजाना छह ट्रेनों में से केवल दो को ही गुलेर तक चलाया जा रहा था। पिछले सोमवार से रोजाना चलने वाली 6 ट्रेनों में से भी केवल सुबह 6 और 10:05 बजे वाली ट्रेनें चल रही थी। यही ट्रेनें गुलेर से दोपहर दो बजे ओर रात 8 बजे पठानकोट पहुंच रही थी। ट्रेनें कम होने के कारण दैनिक यात्रियों को बसों में पांच गुणा अधिक किराया खर्च करना पड़ रहा
उधर, इस संदर्भ में जब नैरोगेज रेल सेक्शन की इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारी से बात की गई ताे उनका कहना था कि ज्वालामुखी रोड और कोपरलाहड़ के बीच गिरे मलबे को हटाने का काम तेजी से किया जा रहा है। उम्मीद है कि बुधवार शाम तक सारा मलबा हटा लिया जाएगा। बारिश न हुई तो वीरवार को मंडल की ओर से सभी ट्रेनों को जोगिंद्रनगर तक चलाने का आदेश जारी हो सकता है।