कपूरथला में डयूटी करते बिगड़ी जालंधर निवासी एएसआइ की तबीयत, अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ा

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

एएसआइ नरिंदर सिंह की ड्यूटी कपूरथला पुलिस लाइन में चल रही थी। सोमवार सुबह उन्होंने साथियों को सीने में दर्द की शिकायत की। संभवता उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। पहले निजी और उसके बाद जालंधर के अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उनकी मौत हो 

नरिंदर सिंह मूल रूप से गांव अठौला (जालंधर) के रहने वाले थे। सांकेतिक चित्र।

 कपूरथला। पुलिस लाइन में डयूटी दौरान एएसआइ नरिंदर सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल पहुंचते पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। सुबह नरिंदर सिंह ड्यूटी पर मौजूद थे तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उनके साथी उन्हें स्वजनों की सहायता से इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल ले गए। डयूटी डाक्टर ने दशा गंभीर बता कर जालंधर के एनएचएस अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि वहां पहुंचने पर डाक्टरों ने नरिंदर सिंह को मृत घोषित कर दिया। नरिंदर वर्तमान में क्वार्टर नंबर 136 पुलिस लाइन कपूरथला में रहते थे और मूल रूप से गांव अठौला (जालंधर) के रहने वाले 

मामले की जांच कर रहे थाना सिटी के एएसआइ नवीन कुमार ने बताया कि नरिंदर की डयूटी पुलिस लाइन में चल रही थी। सोमवार सुबह डयूटी दौरान उसने साथियों को सीने में दर्द की शिकायत की। संभवता उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। परिजनों के साथ मिल कर उसे तुरंत मोहल्ला जट्टपुरा स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां से उसे जालंधर के अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया। पुलिस ने नरिंदर की पत्नी कुलविंदर कौर के बयान के आधार पर धारा 174 की कार्रवाई की है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.