पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह काेराेना संक्रमित, एक सप्ताह पहले पत्नी आई थी पाजिटिव

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Punjab Covid Cases Updateः पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की काेराेना रिपाेर्ट पाजिटिव आई है। गाैरतलब है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4593 नए केस सामने आए हैं

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह।

  पंजाब में काेराेना की रफ्तार तेज हाे गई है। बुधवार काे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Punjab Former CM Captain Amarinder Singh) काेराेना (Corona Positive) पाए गए। एक सप्ताह पहले उनकी सांसद पत्नी परनीत काैर (MP Preneet Kaur) भी पाजिटिव (positive) आई थी। पंजाब (Punjab) में इस बार कैप्टन भाजपा (BJP) के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election) लड़ रहे हैं। वह कई दिनाें से रैलियाें और सभाओं में भी भाग लेते रहे हैं। इसके चलते अब कैप्टन के साथ संपर्क में आने वाले नेताओं की ट्रेसिंग विभाग ने शुरू कर दी

पंजाब में पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की हाे चुकी है मौत

गाैरतलब है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि 4593 नए केस सामने आए हैं। संक्रमण दर 18.64 हो गई है और हर पांचवां सैंपल पाजिटिव आ रहा है। काेराेना के लगातार बढ़ रहे मामले स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं। राज्य में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। ऐसे में रैलियाें में भीड़ काे राेकना चुनाव आयाेग और प्रशासन के लिए 

पटियाला में एक दिन पहले मिले थे 909 केस

मंगलवार को पटियाला में पूरे कोविड काल के अब तक के सबसे ज्यादा 909 पाजिटिव केस मिले थे। इनमें से 609 मामले पटियाला शहर सें संबंधित हैं। अब शहरों के साथ साथ देहात में भी कोरोना वायरस एक बार फिर से पैर पसार रहा है। आज जहां से सबसे ज्यादा संक्रमित मिले, उनमें करतार कालोनीस आर्मी कैंट, डीएमडब्ल्यू, मजीठिया एनक्लेव, एनआइएस, त्रिपड़ी, आयुर्वेदिक कालोनी, माडल टाउन समेत शहर के अन्य इलाके शामिल हैं। जिले में अब कोविड पाजिटिव मामले 54,919 हो गए हैं।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.