![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
RGA न्यूज: बरेली
पाम संडे यानी खजूर रविवार मनाया गया। पाम संडे यानी खजूर रविवार को मसीही धर्म के अनुयायियों के प्रमुख त्योहारों में से एक मुख्य त्यौहार है समस्त मसीही समदाय के लोग प्रभु यीशू के यरूशलम में विजयी प्रवेश के रूप में मनाते हैं। पवित्र बाइबल में कहा गया है कि प्रभु यीशू जब यरूशलम पहुँचे तो उनके स्वागत में बड़ी संख्या में लोग पाम यानी खजूर की डालियाँ हाथों में लहराते हुए एकत्रित हो गये थे। लोगों ने प्रभु यीशू की शिक्षा और चमत्कार को शिरोधार्य कर उनका जोरदार स्वागत किया था। यह बात करीब दो हजार वर्ष पहले की है। उन दिनों की याद में पाम संडे मनाया जाता है।
इसे पवित्र सप्ताह की शुरूआत के रूप में भी मनाया जाता है इसका समापन ईस्टर के रूप में होता है। पाम संडे भारत में प्रमुखता से मनाते हैं। इस अवसर पर सभी चर्चों में विशेष आयोजन हुआ और बाइबल पाठ और प्रवचन हुआ।
मसीही समाज पाम संडे के दिन प्रभु यीशू के आगमन की खुशी में गीत गाकर इस दिन का स्वागत किया और हाथों में खजूर की डालियां लेकर होशन्ना के नारे लगाये और प्रभु यीशू के आने की खुशी के गीत गाये। गिरिजाघरों में शुरू हुआ प्रभु यीशू की अराधना एवं भक्ति का सिलसिला ईस्टर तक जारी रहेगा। इसमेंएम0वाई0एफ0 के जवानों द्वारा यीशू के जीवन को झांकी बनाकर दर्शाया गया।
इस कड़ी में बरेली जिले के सभी विश्वासी मसीही जन बहुत उत्साहित रहे और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े बुजुर्ग, जवान-बच्चे सहित शहर व गांव से भारी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहे।
पाम संडे प्रोशेसन शालवेशन आर्मी चर्च से पादरी मेजर राज कुमार की प्रार्थना के साथ दोपहर 2 बजे पादरी अमन प्रसाद, पादरी अनील मैसी की अध्यक्षता में प्रारम्भ होकर सिविल लाइन्स, स्टेशन रोड से कचहरी, स्टेट बैंक, डी0एम0 निवास के सामने से होकर दामोदार पार्क होता हुआ प्रेम निवास, चैकी चैराहा, बटलर प्लाजा, विशप मण्डल इण्टर काॅलेज के सामने होते हुए अय्यूब खाँ चैराहा से मुड़कर सैमनरी के सामने से होता हुआ सैन्ट्रल मैथोडिस्ट चर्च 106 सिविल लाइन्स के मैदान में सायं 4ः00 बजे पहुँचकर बरेली चर्चों के सभी धर्मगुरू संयुक्त रूप से उपस्थित रहे व प्रार्थना पादरी अनिल मैसी के द्वारा हुई व वचन पास्टर पादरी परमेन्द्र मैसी के द्वारा पवित्र बाईबिल के मरकुस 11ः1-10 तक पढ़ा, क्राइस्ट मैथोडिस्ट चर्च के बिशप अनिल कुमार सरवन्द ने प्रवचन किया और उन्होंने बरेली व समाज में शान्ति का सन्देश दिया व प्रभु यीशू के वचन को बताया गया व गीत संगीत का आयोजन हुआ। अन्तिम प्रार्थना फादर डैरिक पिन्टू द्वारा की गई व आशीष वचन पादरी जोत सिंह द्वारा बोला गया।
रास्ते में तीन जगहों पर परमेश्वर के दास पादरी डाॅ0 जार्ज वर्ज, पादरी विलियम सैमुअल, मेजर अमृत मसही, पादरी अनिल मैसी ने 5-5 मिनट का प्रभु यीशू मसीह का संदेश दिये व बरेली में भाईचारा व एकता के लिए प्रार्थना की। विशप मण्डल इण्टर काॅलेज के सामने विशप डाॅ0 अनिल कुमार सरवन्द द्वारा प्रेम, एकता, शांति और पवित्रता का प्रतीक तिरंगा गुब्बारा उड़ा कर शांति का संदेश दिया।
अस आयोजन में रोटरी क्लब आॅफ शिखर सोसाइटी के सम्मानित लोगों ने मसीही धर्मगुरूओं का माला पहना, गुलाब की पंखुड़ी उनपर डालकर सभी धर्मगुरूओं का स्वागत किया व श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय व सैमिनरी कम्पाउन्ड के लोगों द्वारा जलपान देकर जुलूस के लोगों का स्वागत किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य मनोज कुमार मसीह भी उपस्थित रहे। पादरी अमन प्रसाद द्वारा बरेली की सभी चर्चों की कलीसियाओं व प्रशासन व पुलिस विभाग का धन्यवाद व आने वाले भविष्य में और अच्छे कार्यक्रमों की उम्मीद जताई। इस कार्यक्रम में विशप डाॅ0 सरवन्द कुमार, पास्टर जोत सिंह, पास्टर अमन प्रसाद, पादरी अनिल मैसी, पादरी संजीव मैसी, पास्टर सुनील मसीह, पास्टर संजय पाल, फादर डैरिक पिन्टू, पास्टर राज कुमार, पास्टर जाॅन मैथ्यू, पास्टर विजेन्द्र गंगवार, पास्टर डाॅ जाॅर्ज बर्ज, रेव्ह0 अनुज मैसी, पास्टर संजीव चैधरी, भाई अरनस्ट्र मैसी, भाई विनीत मैसी,भाई इमैनुअल, भाई राॅबिन, भाई अजय आनन्द, डा0 डोनल्ड बी0 लाल, भाई जाॅन दयाल, डा0 सुबोध फिलिप, प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह, पास्टर परमेन्द्र मैसी, पास्टर ऐलबर्ड बेन्जीमन व वालेन्टीयर्स व सभी कलीसियाओं का सहयोग रहा।