अपना दल के तत्वाधान में किसान संगोष्ठी का आयोजन

Praveen Upadhayay's picture

RGA News

मेरठ : अपना दल (एस) के तत्वावधान में ग्राम शाहपुर जैनपुर, विधानसभा क्षेत्र सिवालखास जिला मेरठ में 'किसान गोष्ठी' का आयोजन किसान मंच जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी की अध्यक्षता व जिला महासचिव नीरज भारद्वाज के संचालन में किया।
    सर्वप्रथम भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी तथा अपना दल संस्थापक किसानों व कमेरा समाज के महानायक डा. सोनेलाल पटेल जी के चित्रों पर मालार्पण किया गया।
     जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने कहा कि पार्टी का गठन डा. सोनेलाल पटेल जी ने किसानों, गरीबों व कमेरा समाज के उत्थान के लिए किया था। अपना दल (सोनेलाल) केन्द्र व प्रदेश सरकार में सहयोगी दल के रूप में एक साथ कार्यरत है। 
    पार्टी की संरक्षक केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री बहन अनुप्रिया पटेल जी ने संसद के अन्दर किसानों, पिछडों व गरीब समाज की आवाज बुलंद करने का काम किया है तथा पिछडा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
     पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधान परिषद सदस्य मा. आशीष पटेल जी, कारागार मंत्री मा. जयकुमार जैकी जी सभी 9 विधायकगण पार्टी को ऊचाईयों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
    जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार के साथ विधि मंच प्रदेश सचिव इन्द्रपाल मलिक, जिला कोषाध्यक्ष मुरारीलाल पटेल, मीडिया प्रभारी  वीरेंद्र चौधरी, जिला महासचिव सुनील गुप्ता, युवा मंच अध्यक्ष प्रणव गोयल, भूषण, मुकेश सहारन, गौरव सिंह, राहुल सिंह, लवकुश राणा, सुखपाल सिंह, मनीष, अर्जुन कौशिक, पंकज प्रजापति आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.