

RGAन्यूज़
मंडलायुक्त कार्यालय पुलिस लाइन जिला कारागार मेडिकल कालेज सीएमओ कार्यालय समेत कई सरकारी कार्यों के कर्मचारी संक्रमित मिले। वहीं 54 रोगियों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी कर दिया गया। अब सक्रिय रोगियों की संख्या 983 पहुंच
जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
अलीगढ़,जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बुधवार को कुल 185 नए संक्रमित रोगी सामने आए। इनमें 20 फीसद बच्चे भी शामिल हैं। जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. एके रस्तोगी भी संक्रमित हो गए हैं। मंडलायुक्त कार्यालय, पुलिस लाइन, जिला कारागार, मेडिकल कालेज, सीएमओ कार्यालय समेत कई सरकारी कार्यों के कर्मचारी संक्रमित मिले। वहीं, 54 रोगियों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी कर दिया गया। अब सक्रिय रोगियों की संख्या 983 पहुंच गई है। अब तक 22,157 संक्रमित रोगी मिल चुके हैं। 106 की मृत्यु हुई है। सीएमओ डा. नीरज त्यागी ने लोगों को कोविड प्रोटोकाल के तहत मास्क पहनने व शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की है।
जिला कारागार में आठ लोग मिले संक्रमित
तमाम सतर्कता के बावजूद जिला कारागार में फिर आठ लोग संक्रमित पाए गए। पुलिस लाइन में तीन कर्मी, जिला अस्पताल में नेत्र सर्जन व महिला कर्मी, मेडिकल कालेज में 12 लोग व सीएमअो दफ्तर में 58 वर्षीय कर्मचारी संक्रमित हो गए हैं। पक्की सराय में दो, संजय गांधी कालोनी में दो, सरोज नगर में दो, पंच नगरी में तीन, ज्ञान सरोवर में दो, जमालपुर में चार रोगी संक्रमित
यहां भी निकले संक्रमित
चंडौस, खैर, शिवाला, दीपपुर, चंडौस, दौरऊ, साथा, शिवाजीपुर, गीतांजलि अपार्टमेंट, ग्रीन पार्क, ला विस्टा हाउट्स, स्वर्ण जयंती नगर समेत शहर व देहात के काफी स्थानों पर संक्रमित रोगी निकले
कोरोना संक्रमण बढ़ते ही बूस्टर डोज लेने की
अलीगढ़। कोरोना संक्रमण बढ़ते ही काफी लोग बचाव के लिए टीकाकरण कराने केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। इनमें बूस्टर डोज लगवाने वाले लाभार्थियों की संख्या भी बढ़ रही है। बुधवार को जिला मलेरिया अधिकारी डा. राहुल कुलश्रेष्ठ ने जिला महिला अस्पताल स्थित केंद्र पर सतर्कता डोज ली। स्वास्थ्य विभाग व अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स के अलावा 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोग भी बूस्टर डोज को लेकर सजग नजर आए। गंगा सेवा समिति के वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना के खिलाफ टीका ही रक्षा कवच है। जिन लोगों ने अभी दूसरी या फिर बूस्टर डोज नहीं लगवाई है वे केंद्रों पर पहुंचकर टीका जरूर
बिना जांच कराए लौट रहे संदिग्ध रोगी
स्वास्थ्य और सरकार का सैंपलिंग पर खासा जोर है। संदिग्ध रोगियों को अस्पतालों में आकर जांच की अपील भी की जा रही है लेकिन उन्हें वहां से बिना जांच के लौटाने की शिकायतें लगातार बढ़ रही है। बुधवार को दीनदयाल अस्पताल में 50 से अधिक लोग बिना जांच के ही लौटा दिए गए। सैंपल लेने वाले एलटी एक बजे काउंटर से उठ गया। करीब एक घंटे तक नहीं लौटा। दूसरे कर्मचारी ने बताया कि अब जितने फार्म जमा हो गए हैं, केवल उन्हीं के सेैंपल लिए जाएंगे।