अलीगढ़ के व्यापारी बोले, सिटी माल प्रकरण में न हो राजनीति

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

सिटी माल के मालिक के पक्ष में उतरे व्यापारी संगठनों के पदाधि

अलीगढ़ के व्यापारी बोले, सिटी माल प्रकरण में न हो राजनीति

जासं, अलीगढ़ : सिटी सेंटर माल में हुई घटना को लेकर गतिरोध नहीं थम रहा है। गुरुवार को महावीरगंज में कई व्यापारी संगठनों की बैठक हुई। सफाई कर्मचारी की मौत पर दुख व्यक्त किया गया। मगर सिटी माल के मालिक राजीव अग्रवाल को घटना में नामजद करने पर सख्त एतराज जताया है। तय हुआ है कि एक सप्ताह में अगर पुलिस ने संतोष जनक न्यायिक कार्रवाई नहीं की तो व्यापारी संगठन भी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। व्यापारियों ने कहा कुछ लोग इस मामले में राजनीति कर रहे हैं। ऐसा न किया जाए। ये किसी के लिए ठीक नहीं है।

10 जनवरी को मैरिस रोड स्थित सिटी सेंटर माल के बाहर गार्ड ने सफाई कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गार्ड व माल मालिक राजीव अग्रवाल के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई। अलीगढ़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के संयुक्त महामंत्री विशाल भगत ने कहा कि कारोबारी निर्दोष है। पुलिस घटना स्थल के सीसी टीवी कैमरों की जांच कर ले। कहा कुछ लोग सियासत चमकाने के लिए शोकाकुल परिवार को भड़का रहे हैं। ऐसी राजनीति नहीं करनी चाहिए। सफाई कर्मचारी की मौत का गम हमें भी है। प्रशासन ने आर्थिक मदद भी की है, ऐसे में फिर प्रदर्शन क्यों। आचार संहिता के समय में भीड़ की अगुवाई कर शहर की शांत फिजा को खराब करने की कोशिश की जा रही है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के संगठन मंत्री सर्वेश चंद्र वाष्ण्रेय व महावीरगंज किराना व्यापार मंडल के अध्यक्ष ज्ञान स्वरूप बाबा का कहना है कि इस प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए। माहौल गरमाने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्ती बरते। महावीरगंज खाद्यान व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, राजा सौरभ, इशांक अग्रवाल, मनोज गुप्ता, महावीरगंज किराना व्यापार मंडल के संरक्षक सुधीर वाष्र्णेय सहपऊ, महामंत्री राम गोपाल, कोषाध्यक्ष पवन किराना, सुमित सहपऊ, घी तेल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार, महामंत्री राजेंद्र प्रसाद वाष्र्णेय, कोषाध्यक्ष राहुल किशोर, हर्ष गुप्ता, कन्फेक्शनरी एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर वाष्र्णेय, महामंत्री अमित लवली धुर्वेश चंद्र, सर्वेश चंद्र सुगर मौजूद रहे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.