जनसभा का वीडियो वायरल होने पर प्रतापगढ़ में पूर्व सपा विधायक सहित 39 के खिलाफ मुकदमा

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

कंधई के जोगीपुर गांव में चुनावी सभा का आयोजन किया गया था जिसे पूर्व सपा विधायक राम सिंह पटेल सहित कई नेताओं ने संबोधित किया था। इस दौरान पंफलेट सहित अन्य चुनावी सामग्री का वितरण किया गया था। चुनावी जनसभा का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया

प्रतापगढ़ में तहसील प्रशासन की बिना अनुमति के कर रहे थे चुनावी जनसभा

प्रयागराज, । यूपी विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद  प्रतापगढ़ में तहसील प्रशासन की बिना अनुमति के जनसभा करने के मामले में पुलिस ने शिकंजा कसा है। गुरुवार को पूर्व विधायक राम सिंह पटेल सहित 39 लोगों के खिलाफ कंधई थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है

आचार संहिता उल्लंघन पर मौजूदा चुनाव में ऐसी पहली कार्रवाई

निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित किए जाने के बाद से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। ऐसे में बिना तहसील व जिला प्रशासन की अनुमति के कोई चुनावी जनसभा सहित अन्य कार्यक्रम नहीं किए जा सकते हैं। इस बीच कंधई थाना क्षेत्र के जोगीपुर गांव में चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया था, जिसे सपा नेता पूर्व विधायक राम सिंह पटेल सहित कई नेताओं ने संबोधित किया था। इस दौरान पंफलेट सहित अन्य चुनावी सामग्री का वितरण किया गया था। चुनावी जनसभा का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया था। इसे संज्ञान में लेकर दारोगा राजकुमार मिश्र की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व विधायक राम सिंह पटेल, आयोजक प्रिंस पटेल पुत्र मेवालाल निवासी जोगीपुर सहित 19 नामजद व 15-20 अज्ञात के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज किया है। राम सिंह पटेल एसटीएफ के द्वारा मुठभेड़ में मारे जा चुके कुख्यात डाकू सरगना ददुआ के भतीजे बताए गए हैं। उनके पिता बालकुमार पटेल भी सांसद रह चुके हैं। एसओ सत्येंद्र सिंह का कहना है कि चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। चुनाव आयोग के आदेश पर ऐसी सभी गतिविधियों पर रोक है वरना कानूनी कार्यवाही की जाएगी। 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.