शाहजहांपुर में छाया घना कोहरा, जानिए कितने डिग्री सेल्सियस गिरा पारा

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Shahjahanpur Weather Forecast शाहजहांपुर में मौसम के बदलाव से जिंदगी की रफ्तार थम सी गई है। रात छाए घने कोहरे का प्रकोप गुरुवार देर सुबह तक रहा। वाहनों को दिन में लाइट जला कर सफर तय करना 

Shahjahanpur Weather Forecast : शाहजहांपुर में छाया घना कोहरा, जानिए कितने डिग्री सेल्सियस गिरा पारा

बरेली, । Shahjahanpur Weather Forecast : शाहजहांपुर में मौसम के बदलाव से जिंदगी की रफ्तार थम सी गई है। रात छाए घने कोहरे का प्रकोप गुरुवार देर सुबह तक रहा। वाहनों को दिन में लाइट जला कर सफर तय करना पड़ा। घने कोहरे की वजह से रात से सुबह तक शून्य से 50 मीटर दृश्यता रही। तापमान में भी 3.1 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 7.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। मौसम विज्ञानियों ने अगले 24 घंटे तक रुहेलखंड समेत जनपद में ठंड के साथ घने कोहरे की संभावना जताई है

मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी अलर्ट में रुहेलखंड समेत करीब दो दर्जन जिलों में घने कोहरे के संकेत दिए गए है। शाहजहांपुर स्थित ग्रामीण कृषि मौसम इकाई की ओर से जारी बुधवार को जारी मौसम बुलेटिन में भी शाहजहांपुर बरेली पीलीभीत हरदोई लखीमपुर खीरी मुरादाबाद रामपुर अमरोहा आज जनपदों में घने कोहरे के संभावना जताई गई थी। जो गुरुवार सुबह सच साबित हुई। अब मौसम विज्ञान विभाग ने नए सिरे से अलर्ट जारी किया है। जिसमें घने कोहरे के साथ दृश्यता के शून्य से 50 मीटर तक रहने के संकेत दिए गए

थमेगी वाहनों की रफ्तार

कोहरे की वजह से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा रहेगा। ट्रक, बस, कार आदि वाहनों को लाइट जलाकर सफर तय करना पड़ा। न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है।

धूप से मिली राहत

कोहरा छटने पर दिन में धूप निकली। इससे दिन का तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गयाा। तापमान वृद्धि से मौसम भी खुशगवार हो गया। लोगों ने पार्क, छत व सार्वजनिक स्थलों पर धूप का आनंद लिया। मौसम विज्ञानियों ने 14 व 15 जनवरी को भी रात में घना कोहरा व दिन में धूप की संभावना जताई है।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.