![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/14_01_2022-corona_%282%29_22379815_15430.jpg)
RGAन्यूज़
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर जिले में तेजी से अपने पांव पसार रही है। बीते 24 घंटे में सेना के ब्रिगेडियर व लेफ्टिनेंट कर्नल सहित कुल 224 संक्रमित मिले है। संक्रमितों में सेना के जवान पुलिस कर्मी और कई रेलवे कर्मचारी शामिल हैं।
बरेली में सेना के ब्रिगेडियर व लेफ्टिनेंट कर्नल सहित 224 संक्रमित
बरेली: कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर जिले में तेजी से अपने पांव पसार रही है। बीते 24 घंटे में सेना के ब्रिगेडियर व लेफ्टिनेंट कर्नल सहित कुल 224 संक्रमित मिले है। संक्रमितों में सेना के जवान, पुलिस कर्मी और कई रेलवे कर्मचारी शामिल हैं।
जिला सर्विलांस टीम की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार शाम सात बजे तक जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 943 थी, जो गुरुवार शाम को बढ़कर 1,167 पर पहुंच गई। रेलवे हास्पिटल के चिकित्सक, वैक्सीनेटर, नर्सिंग स्टाफ, पूर्वोत्तर रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर, हेल्पर और तीन तकनीकी सहायक, एचडीएफसी बैंक की मुख्य शाखा के प्रबंधक, प्रेमनगर थाने के दो कांस्टेबल, आलमपुर ब्लाक की आशा वर्कर, आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्रा, जाट रेजीमेंट सेंटर का एक सिपाही, सेना का जेसीओ, एसआरएमएस मेडिकल कालेज के सहायक प्रोफेसर, नगर निगम का एक कर्मी, रोहिलखंड मेडिकल कालेज के तीन डाक्टर, जिला अस्पताल का तकनीकी सहायक, मनोहर भूषण इंटर कालेज का एक छात्र, बड़ौदा ग्रामीण बैंक का एक कर्मी, गिरीश प्रसाद कालेज का एक छात्र, रेलवे अस्पताल का नर्सिंग स्टाफ, यूनाइटेड इंश्योरेंस का एक कर्मी, यस बैंक का एक कर्मी, हाइडिल विजिलेंस का एक कर्मी और एंटी करप्शन आफिस का एक कर्मचारी संक्रमित मिला है।
जिला अस्पताल की महिला चिकित्सक संक्रमित
जिला महिला अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. शिल्पी केसरवानी संक्रमित मिली हैं। वह बुधवार को भी अस्पताल में आई थीं। गुरुवार को कोरोना के लक्षण महसूस होने पर उन्होंने एंटीजन जांच कराई, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई।
जिले में कराई गई 3,578 लोगों की जांच
गुरुवार को 3,578 लोगों की कोरोना जांच कराई गई। इसमें 176 संक्रमित सामने आए। इसमें 1,471 जांच एंटीजन से, 2,081 जांच एंटीजन से, 26 जांचें ट्रूनेट से, 87 जांचें एंटीजन से हुई हैं।
फरीदपुर में एसबीआइ व राजकीय महाविद्यालय में स्टाफ के दो लोग संक्रमित
संस, फरीदपुर: कस्बे में स्टेट बैंक की शाखा में स्टाफ के दो लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। बैंक भी कुछ देर के लिए बंद कर सैनिटाइज कराया गया। राजकीय महाविद्यालय में भी स्टाफ के दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई तो कालेज बंद करा दिया गया। स्टेट बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक ने गुरुवार को संक्रमित होने की जानकारी दी। सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डा. बासित अली ने बताया कि मुहल्ला बक्सरिया में दो, लाइनपार मठिया में एक, मुहल्ला ऊंचा में एक, फर्रखपुर और सरकड़ा में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला। सभी होम आइसोलेट हैं। स्वास्थ्य विभाग में तैनात संविदा कर्मचारी भी पाजिटिव निकला