

RGAन्यूज़
सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह से बुधवार की शाम सात बजे बीकानेर एक्सप्रेस गुवाहाटी के लिए रवाना हुई थी।गुरुवार को पश्चिम बंगाल के डोमोहनी रेलवे स्टेशन के पास 40 की रफ्तार से चल रही ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए
दुर्घटनास्थल की आगे की यात्रा का टिकट लेकर चढ़े थे यात्री।
कानपुर,। पश्चिम बंगाल के डोमोहनी रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में कानपुर सेंट्रल से 33 यात्री सवार हुए थे।इन यात्रियों में 25 यात्रियों का टिकट दुर्घटनास्थल से आगे तक का आरक्षित था।रेल हादसे की सूचना प्राप्त होते ही सेंट्रल स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबर जारी करने के साथ ही आपातकालीन कक्ष खोल दिया गया है ताकि यात्रियों के स्वजन उनकी जानकारी कर सकें।प्राथमिक सूचना के मुताबिक सभी यात्री सकुशल बताए जा रहे हैं
सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह से बुधवार की शाम सात बजे बीकानेर एक्सप्रेस गुवाहाटी के लिए रवाना हुई थी।गुरुवार को पश्चिम बंगाल के डोमोहनी रेलवे स्टेशन के पास 40 की रफ्तार से चल रही ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए और ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई।रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कानपुर सेंट्रल से 33 यात्री ट्रेन में सवार हुए थे जिसमें 13 एसी थ्री कोच, 16 स्लीपर और चार यात्री जनरल कोच में सवार हुए थे इनमें 25 यात्रियों को दुर्घटनास्थल से आगे तक सफर करना था।सहायक वाणिज्य प्रबंधक संतोष कुमार त्रिपाठी के मुताबिक अधिकतर यात्रियों से फोन पर बात की जा चुकी है।अभी तक सभी के सकुशल होने की सूचना प्राप्त हुई है।कन्नौज के दो यात्रियों के पैर में हल्की चोट आयी है।यात्रा करने वाले यात्रियों के स्वजन को सूचना देने के लिए आपातकालीन कक्ष शुरू करा दिया गया है।आपातकालीन नंबरों पर किसी भी समय फोन कर जानकारी की जा सकती है।
इन हेल्पलाइन नंबरों पर लें सूचना
रेलव के हेल्पलाइन नंबर- 0512-2323015, 0512-2323016 और 0512-2323018 पर यात्री फोन कर संपर्क कर अपने स्वजनों की जानकारी कर सकते हैं।इसके साथ ही रेलवे के फोन नंबर 035-32000 और मोबाइल नंबर 9794837844 यह हेल्पलाइन नंबर राहत कार्य पूर्ण होने तक चालू रहेगा।