आम आदमी पार्टी ने भी घोषित किए सात प्रत्याशियों के नाम, जानें कौन कहां से मैदान में

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

UP Election 2022 आम आदमी पार्टी ने लखनऊ के कैंट से पहले दुर्गेश सि‍ंह दीपू को प्रत्याशी बनाया था लेकिन अचानक दुर्गेश के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद यहां से कोई प्रत्याशी फाइनल नहीं किया जा सका

अभी कैंट और मलिहाबाद के प्रत्याशियों की घोषणा होना बा

लखनऊ, कांग्रेस और बसपा के साथ ही आम आदमी पार्टी भी प्रत्याशियों को घोषित करने में पीछे नही है। आप ने अब तक सात विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी जल्द ही बची दोनो सीटों के लिए भी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर देगी।

कैंट और मलिहाबाद के लिए अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। पार्टी ने कैंट से पहले दुर्गेश सि‍ंह दीपू को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन अचानक दुर्गेश के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद यहां से कोई प्रत्याशी फाइनल नहीं किया जा सका है। आम आदमी पार्टी ने लखनऊ उत्तर विधानसभा सीट से अमित श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाया है। आप में शामिल होने से पहले अमित कांग्रेस महानगर अध्यक्ष से लेकर आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के निर्वाचित सदस्य और यूथ कांग्रेस में महत्वपूर्ण पदों पर रहे। वर्तमान में अमित आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष हैं। लखनऊ पूर्वी से आलोक सि‍ंह को प्रत्याशी बनाया है

लखनऊ पश्चिम विधानसभा से राजीव बख्शी को प्रत्याशी बनाया है। राजीव भी कांग्रेस में प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के समय मीडिया विभाग के चेयरमैन रहे। लखनऊ मध्य विधानसभा से नदीम अशरफ जायसी बसपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रहे हैं। पार्टी ने बीकेटी से पंकज यादव और सरोजनी नगर विधानसभा से रोहित श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाया है। वहीं, मोहनलालगंज से सूरज कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है। सूरज, सरोजनीनगर स्थित ग्राम सभा हसनपुर खेवली से ग्राम प्रधान हैं।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.