![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_01_2022-sukhbirbadal_22377898.jpg)
RGAन्यूज़
Punjab Assembly Election 2022 सुखबीर बादल ने कहा कि साल 2017 विधनसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के बीस एमएलए चुनाव प्रत्याशी जीते थे जिनमें से ज्यादातर ने केजरीवाल से तंग आकर पार्टी को छोड़ दिया। केजरीवाल फर्जी व पेड सर्वे करवाकर पंजाब वासियों को गुमराह नहीं कर स
जीरकपुर के पूर्व सरपंच, पूर्व पार्षद और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जसपाल सिंह शिअद में शामिल हुए।
मोहाली। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रधान सुखबीर सिंह बादल वीरवार को जीरकपुर पहुंचे थे। यहां पर सुखबीर बादल ने आम आदमी पार्टी संयोजक व दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर जुबानी हमला बोला। बादल ने कहा कि केजरीवाल पंजाब में आप के सीएम चेहरा किसी डमी व्यक्ति बनाएंगे। केजरीवाल को पंजाब और पंजाबियों से कोई सरोकार नहीं है
सुखबीर बादल लोहड़ी के अवसर पर जीरकपुर के पूर्व सरपंच, पूर्व पार्षद और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जसपाल सिंह के घर पहुंचे थे। यहां हलका विधायक एनके शर्मा के प्रयासों से जसपाल सरपंच ने खुद और अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ अकाली दल में शामिल होने का एलान किया। सुखबीर बादल ने जससपाल सरपंच व उनके समर्थकों को पटका पहनाकर अकाली दल में शामिल
सुखबीर बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल ही एक ऐसी पार्टी जिसने पंजाब के विकास को नई दिशा प्रदान की है। पंजाब व पंजाबियत के हितों की रक्षा करने वाला अकाली दल ही सूबे को स्थिर सरकार दे सकता है।
केजरीवाल एसवाईएल को लेकर दिल्ली में कुछ और बोलते हैं और पंजाब में कुछ और। वह सुप्रीम कोर्ट में थर्मल प्लांट बंद करवाने की बात करते हैं। आम आदमी पार्टी पर विधानसभा चुनाव के लिए टिकटें बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब के लोगों ने आम आदमी पार्टी के चार सांसद बनाए थे, जिनमें से तीन पार्टी को छोड़ चुके हैं और दूसरे दल में शामिल हुए
साल 2017 विधनसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के बीस एमएलए चुनाव प्रत्याशी जीते थे, जिनमें से ज्यादातर ने केजरीवाल से तंग आकर पार्टी को छोड़ दिया। केजरीवाल फर्जी व पेड सर्वे करवाकर पंजाब वासियों को गुमराह नहीं कर सकते।
दिल्ली मॉडल को खारिज करते हुए अकाली दल प्रधान ने कहा कि दिल्ली देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शुमार है। दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक पहले ही फेल हो चुके हैं। पंजाब में अकाली दल की सरकार के कार्यकाल के दौरान पंजाब के सभी जिलों में अस्पतालों की व्यवस्था की गई
वहीं, जसपाल सरपंच का अकाली दल में शामिल होने पर स्वागत करते हुए एनके शर्मा ने कहा कि जसपाल सरपंच के पार्टी में शामिल होने से शिरोमणि अकाली दल को डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि मोहाली, राजपुरा के इलाकों में भी लाभ मिलेगा। डेराबस्सी हलके का विकास अकाली दल की सरकार में ही हुआ है।