

RGAन्यूज़
मौके पर पहुंचे एसीपी विजय नेहरा ने बताया कि शव को पंचकूला सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। वहीं मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही यह पता चलेगा कि व्यक्ति की मौत किन कारणों से
पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।
पंचकूला। पंचकूला के सेक्टर-11 में आज कार में संदिग्ध हालात में व्यक्ति का शव मिला है। सफेद रंग की ऑल्टो कार एचआर 02 आर 5687 में शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। किसी राहगीर ने व्यक्ति को गाड़ी में अचेत अवस्था में देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना
शव मिलने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई है। वहीं, फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है। पंचकूला पुलिस एसीपी विजय नेहरा, सेक्टर-5 थाना एसएचओ दलीप कुमार, सेक्टर-10 पुलिस चौकी इंचार्ज नरेंद्र यादव, क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 इंचार्ज कर्मवीर सिंह और क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 इंचार्ज अमन कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी भी मौके पहुंचे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचा दिया है। मृतक की पहचान यमुनानगर के रहने वाले 38 साल के पदम के तौर पर हुई है। पदम पेशे से कंप्यूटर टी
मौके पर पहुंचे एसीपी विजय नेहरा ने बताया कि शव को पंचकूला सेक्टर-6 के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। वहीं, मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही यह पता चलेगा कि व्यक्ति की मौत किन कारणों से हुई है। हालांकि पुलिस जांच चल रही है। युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।