चंडीगढ़ का सेक्टर-15 बना कोरोना हॉट स्पॉट, एक्टिव केस 4808, यहां देखें किस सेक्टर में कितने मरीज

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Chandigarh coronavirus update बीते 24 घंटे में 1114 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। इनमें 601 पुरुष और 513 महिलाएं संक्रमित पाई गईं। अब तक 71303 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। संक्रमण से अब तक 1084 लोगों की मौत हो चुकी

शहर में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 4,808 तक पहुंच गई है।

, चंडीगढ़। Chandigarh coronavirus update: चंडीगढ़ के हर सेक्टर में कोरोना मरीज मिल रहे हैं। वहीं, सेक्टर-15 कोरोना हॉट स्पॉट बन चुका है। यहां एक साथ 90 नए मरीज मिले हैं। शहर में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 4,808 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में शहर में कोरोना से एक महिला की मौत भी हुई। सेक्टर-28 की 87 साल की बुजुर्ग महिला कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में भर्ती थी, जहां उसकी मौत हो गई। बुजुर्ग महिला को जीएमसीएच-32 में इलाज चल रहा था। बुजुर्ग महिला को टाइप-2 डायबीटिज, हाइपरटेंशन, किडनी की बीमारी से ग्रस्त थी। महिला को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगी हुई थी।

 

वहीं, अब कोरोना से मौत का आंकड़ा 1,084 पहुंच चुका है। बीते 24 घंटे में 1,114 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। इनमें 601 पुरुष और 513 महिलाएं संक्रमित पाई गईं। अब तक 71,303 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

सेक्टर-15 में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज आए

 

सेक्टर-15 में बुधवार को सबसे ज्यादा संक्रमित 90 मरीज पाए गए। दूसरे स्थान पर मनीमाजरा में 83 संक्रमित मरीज पाए गए। इसके अलावा सेक्टर-2 में 15, सेक्टर-5 में 12, सेक्टर-7 में 22, सेक्टर-9 में 18, सेक्टर-10 में 11, सेक्टर-11 में 20, सेक्टर-16 में 17, सेक्टर-18 में 34, सेक्टर-19 में 24, सेक्टर-20 में 23, सेक्टर-21 में 22, सेक्टर-22 में 21, सेक्टर-23 में 36, सेक्टर-24 में 34, सेक्टर-26 में 14, सेक्टर-28 में 10, सेक्टर-30 में 10, सेक्टर-32 में 21, सेक्टर-35 में 17, सेक्टर-36 में 16, सेक्टर-37 में 34, सेक्टर-38 में 40 और पीजीआइ कैंपस में 31 संक्रमित मरीज सामने आए।

229 संक्रमित मरीज हुए ठीक

229 संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। 65,411 संक्रमित मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। बीते एक हफ्ते में रोजाना औसत 687 लोग संक्रमित पाए गए। पॉजिटिविटी रेट 21.38 फीसद दर्ज किया गया। स्वास्थ्य विभाग 9,02,754 लोगों के कोविड सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चुका है। 8,29,965 लोगों की कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बीते 24 घंटे में 5,211 लोगाें के कोविड सैंपल लेकर टेस्टिंग की गई। 1,486 लोगों के कोविड सैंपल तकनीकी खामियों की वजह से खारिज किए गए ।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.