RGAन्यूज़
मोहाली में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भगवंत मान पंजाब में आप के सबसे बड़ा नेता हैं लेकिन सीएम फेस कौन होगा इसका फैसला पंजाब की जनता करेगी। उन्होंने इसके लिए बाकायदा एक विशेष नंबर 7074870748 भी जारी किया
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में सीएम फेस को लेकर बड़ी बात कही है।
। पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने पूरा जोर लगाया हुआ है। खुद आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है। एक दिन पहले ही पह खरड़ (मोहाली) में चुनाव प्रचार करते दिखे हैं। हालांकि इस बीच लोगों के जहन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आप का सीएम फेस क्या होगा। वीरवार को इस पर खुद केजरीवाल ने बड़ी बात कह दी। मोहाली में उन्होंने कहा कि भगवंत मान पंजाब में आप का सबसे बड़ा नेता हैं लेकिन सीएम फेस कौन होगा, इसका फैसला पंजाब की जनता करेगी। उन्होंने इसके लिए बाकायदा एक विशेष नंबर 7074870748 भी जारी किया। इस पर 17 जनवरी तक सुझाव दे सकते हैं।
लोग इस नंबर पर वाट्सएप, एसएमएस या काल करके अपनी पसंद बता सकते हैं। बाद में इसी के आधार पर पार्टी पंजाब में सीएम चेहरे की घोषणा करेगी। सीएम फेस को लेकर उन्होंने कहा कि अक्सर देखने में आया है कि पार्टियां कोई अपने बेटे को सीएम फेस बना देती है तो कभी बहू। कोई अपने घरवाले को बना देता है। भगवंत मान हमारे बहुत प्यारे हैं। मेरा छोटा भाई है। वह आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता हैं। हमने भी कहा कि भगवंत मान को बनाना चाहिए लेकिन भगवंत ने कहा नहीं, जनता से पूछना चाहिए। बता दें कि अरविंद केजरीवाल इन दिनों मोहाली के
लोकसभा में आप के इकलौते सासंद हैं भगवंत मान
भगवंत मान आप प्रसिद्ध कामेडियन रहे हैं और आदमी पार्टी के पंजाब संयोजक हैं। मान वर्तमान में संगरूर के सांसद भी हैं। लोकसभा में वह आप के इकलौते सांसद हैं। वर्ष 2014 में भी वह संगरूर से ही संसदीय चुनाव 2 लाख से ज्यादा वोटों से जीते थे। इस समय वह पंजाब में आप के सीएम फेस के रूप में फ्रंट रनर हैं। अब पार्टी ने किसी नाम की घोषणा करने से पहले जनता की राय मांगी है।