![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/13_01_2022-nawanshehr_22378114.jpg)
RGAन्यूज़
आरोपति अमनदीप कुमार उर्फ मंत्री से पूछताछ के बाद विस्फोटक सामग्री जिला गुरदासपुर के क्षेत्र से बरामद की गई है। इसे वर्तमान में पाकिस्तान में छिपे आईएसवाईएफ के प्रमुख लखबीर सिंह रोडे ने अपने सहयोगी सुखप्रीत सिंह उर्फ सुख गांव खरल के माध्यम से भारत में पहुंचाया
आतंकियों से बरामद विस्फोटक और हथियारों के सात नवांश
नवांशहर। पंजाब पुलिस ने पिछले दिनों इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (आईएसवाईएफ) के जिन छह सदस्यों को गिरफ्तार किया था, उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद की बरामदगी हुई है। उनके पास से आरडीएक्स बरामद हुआ है। सभी गिरफ्तार आरोपित गुरदासपुर के रहने वाले हैं और वहीं से सारी बरामदगी हुई है। पुलिस ने 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स, एक डेटोनेटर, कमांड वायर, तार सहित 5 विस्फोटक फ्यूज, एके-47 असाल्ट राइफल के 12 कारतूस बरामद किए हैं। इन आतंकवादियों ने चुनाव के दौरान धार्मिक स्थलों पर धमाका करके पंजाब का माहौल खराब करने की योजना बनाई थी। गनीमत रही कि वे उससे पहले ही पंजाब पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
नवांशहर पुलिस ने गत 10 जनवरी को इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर आतंकी माडयूल का पर्दाफाश किया गया था। अब जांच के बाद पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों से विस्फोटक सामग्री को बरामद किया है। इस विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल प्रदेश में धार्मिक व अन्य स्थानों में विस्फोट करने के लिए किया जाना था।
एसपी (डी) सर्वजीत सिंह बाहिया ने बताया कि मामले की जांच के दौरान आरोपति अमनदीप कुमार उर्फ मंत्री से पूछताछ के बाद विस्फोटक सामग्री जिला गुरदासपुर के क्षेत्र से बरामद की गई है। इसे वर्तमान में पाकिस्तान में छिपे आईएसवाईएफ के प्रमुख लखबीर सिंह रोडे ने अपने सहयोगी सुखप्रीत सिंह उर्फ सुख गांव खरल के माध्यम से भारत में पहुंचाया था। नवांशहर पुलिस ने पंजाब में सक्रिय रूप से संवेदनशील पुलिस थानों, सेना प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर स्वघोषित आईवाईएसएफ प्रमुख रोडे द्वारा नियोजित एक और बड़े आतंकी हमले को टाल दिया है
पंजाब में अस्थिरता फैलाने की कोशिश में जुटा पाकिस्तान
बता दें कि नापाक पड़ोसी देश पाकिस्तान पंजाब में विधानसभा चुनाव के दौरान हिंसक गतिविधियों को बढ़ावा देने में जुटा है। पिछले दिनों लुधियाना कोर्ट कांप्लेक्स में हुए धमाके के तार भी पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं। इससे पहले भी पंजाब पुलिस हैंड ग्रेनेड, आरडीएक्स और टिफिन बम के साथ कई आतंकवादियों को दबोच चुकी है।