पंजाब में कौन चढ़ेगा सत्ता का सिंहासन, आधी आबादी को लुभाने के लिए क्या है पार्टियों की रणनीति, पढ़ें विशेष रिपोर्ट

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

पंजाब विधानसभा चुनाव में हालांकि किसी भी राजनीतिक दल ने किसी महिला को सीएम फेस के रूप में प्रोजेक्ट नहीं किया है लेकिन पार्टियों का फोकस पूरी तरह से महिला वोटरों पर है। उनके लिए कई घोषणाएं की गई हैं। पढ़ें विशेष रि

पंजाब में आधी आबादी को लुभाने में जुटे ने

दिनेश भारद्वाज, जालंधर। पंजाब का पांरपरिक त्योहार लोहड़ी। किसी घर में बेटे के जन्म या बेटे की शादी के बाद पहली लोहड़ी की रौनक अलग ही होती है, लेकिन समय के साथ परंपराओं में बदलाव भी आया है। अब पंजाब में बेटियों की लोहड़ी डालने का प्रचलन भी बढ़ गया है। राज्य में लिंगानुपात की स्थिति में सुधार के लिए बड़े पैमाने पर हुए काम के अच्छे परिणाम भी सामने आए, लेकिन अभी इसमें और सुधार की गुंजाइश है

इस बार चुनावी रंग में रंगे पंजाब की लोहड़ी खास है, बेटियों की सुधरती कुंडली और महिला मतदाताओं की चुनाव में बढ़ती भागीदारी ने नेताओं की आसमां छूने की ख्वाहिश को नया आयाम दिया है। क्योंकि वह सब जानते हैं कि सत्ता की बारात जब चलेगी तो 'पुत्त' (बेटा) ही घोड़ी चढ़ेगा। इसका कारण भी साफ है, क्योंकि चुनाव में कोई भी पार्टी किसी महिला को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर मैदान में नहीं उतर रही। इसलिए नेता आधी आबादी पर फोकस करते हुए बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं। वह महिलाओं की ताकत जानते हैैं, यह भी कि उनके आशीर्वाद के बिना सत्ता संग्राम नहीं जीता जा सकता। आधी आबादी कहीं न कहीं यह भी तय करेगी कि इस संग्राम में 'कौण चढ़ूगा सत्ता दी घोड़ी'। बेटियों की सुधरी कुंडली, महिलाओं की चुनाव में भागीदारी और उन्हें साधने के लिए नेताओं की घोषणाओं पर हमारी विशेष रिपोर्ट...।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.