![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/14_01_2022-aayog_ka_chabuk_22379700.jpg)
RGAन्यूज़
Uttarakhand Assembly Election 2022 प्रशासन ने डीडीहाट से कांग्रेस के दावेदार प्रदीप पाल पूर्व दर्जा राज्यमंत्री सहित पांच के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की
निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सरकारी भवनों में राजनीतिक दल बैठक नहीं कर सकते हैं।
, पिथौरागढ़: आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद सरकारी गेस्ट हाउस में बैठक करना कांग्रेसियों को भारी पड़ गया। प्रशासन ने डीडीहाट से कांग्रेस के दावेदार प्रदीप पाल, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री सहित पांच के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की गई है। मामले में अभी और लोगों को चिह्नित किया
11 जनवरी को डीडीहाट क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में बैठक की थी। इसमें पूर्व सीएम हरीश रावत को डीडीहाट से प्रत्याशी घोषित करने के लिए मंत्रणा हुई थी। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार सरकारी भवनों में राजनीतिक दल बैठक नहीं कर सकते हैं। साथ ही कोविड गाइडलाइन भी लागू है।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर कोतवाल मोहन चंद्र पांडेय ने जानकारी जुटाई। मामले में डीडीहाट से कांग्रेस के दावेदार प्रदीप पाल, प्रदेश सचिव प्रशांत भंडारी, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश उपाध्याय, खीमराज जोशी, हिमांशु ओझा के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन व आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा धारा 188 और 51बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में 10 से 15 अन्य लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। महकमा यह भी पता लगा रहा है कि गेस्ट हाउस में मीङ्क्षटग करने की अनुमति किसने दी।