

RGAन्यूज़
Lata Mangeshkar Health News Update हिंदी सिनेमा की मशहूर गायिका लता मंगेशकर का मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा है। 92 वर्षीय लता मंगेशकर को कोरोना क्रमित पाये जाने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था
मशहूर गायिका लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद आइसीयू में भर्ती हैं।
मुंबई,मशहूर गायिका लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद बीते दो दिनों से आइसीयू में भर्ती हैं। उनकी भतीजी रचना ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनमें कोरोना संक्रमण के हल्के संक्रमण हैं। वे निमोनिया से भी पीड़ित हैं, अगले 10 -12 दिन वह डाक्टरों की निगरानी में रहेंगी। बता दें कि 92 वर्षीय स्वर कोकिला लता मंगेशकर को मंगलवार सुबह कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया
मिली जानकारी के अनुसार लता मंगेशकर के स्वास्थ्य को लेकर उनका परिवार बेहद चिंतित है और डाक्टरों के संपर्क में हैं। हालांकि कोविड प्रोटोकाल के कारण वे लोग अस्पताल नहीं जा पा रहे हैं। उनकी छोटी बहन उषा मंगेशकर ने बताया “हम दीदी को देखने नहीं जा सकते क्योंकि यह कोरोना संक्रमण का मामला है। अस्पताल में मौजूद डाक्टर और नर्स उनका पूरा ख्याल रख रहे हैं। बता दें कि गायिका लता मंगेशकर को सांस लेने में तकलीफ के चलते सितंबर 2019 में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। “लता दीदी उस समय वायरल चेस्ट इन्फेक्शन से पीड़ित थीं
92 वर्षीय स्वर कोकिला गायिका लता मंगेशकर हिंदी समेत अनेकों भाषाओं में हजारों गाने रिकार्ड करवा चुकी हैं। उन्हें अन्य सम्मानों के साथ तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, दादा साहब फाल्के पुरस्कार और भारत रत्न से भी नवाजा जा चुका है।
16 दिसंबर 1941 को रेडियों पर पहली बार गाया गाना
पिछले महीने, लता दीदी ने रेडियो पर अपने डेब्यू के 80 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए ट्विटर पर हिंदी में ट्वीट किया था, उन्होंने लिखा, "16 दिसंबर 1941 को, मैंने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेकर पहली बार स्टूडियो में रेडियो के लिए दो गाने गाए थे। आज मेरी इस यात्रा के 80 साल पूरे हो गए हैं। इस दौरान मुझे आपसे अपार प्यार और आशीर्वाद मिला है। मुझे यकीन है कि मुझे आपका प्यार और आशीर्वाद हमेशा मिलता रहेगा।"