विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आगरा में नामांकन शुरू, जानिए अब तक कितने पर्चे हुए दाखिल

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

नौ विधानसभा क्षेत्रों के लिए 21 जनवरी तक सुबह 11 से तीसरे पहर तीन बजे तक होंगे नामांकन। कलक्ट्रेट के गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की नहीं की गई व्यवस्था हेल्प डेस्क भी गठित नहीं। आगरा कैंट विधानसभा क्षेत्र से किन्नर समाज की राधिका बाइ ने भी खरीदा 

कलेक्ट्रेट पर आज से शुरू हुए नामांकन के चलते अंदर आने जाने वालों चेकिंग करते पुलिसवाले ।

आगरा। विधानसभा चुनाव-2022 की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई। नौ विधानसभा क्षेत्रों के लिए पहले दिन 37 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई जबकि एक भी पर्चा दाखिल नहीं हुआ। 21 जनवरी तक कलक्ट्रेट में सुबह 11 से तीसरे पहर तीन बजे तक नामांकन होंगे। पहली बार आनलाइन नामांकन पत्र भरा जा सकता है। वहीं कलक्ट्रेट के गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था नहीं की गई। बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क के घूमते रहे। हेल्प डेस्क का भी गठन नहीं

कलक्ट्रेट में शुक्रवार सुबह 11 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। मुख्य गेट से चेकिंग के बाद लोगों को प्रवेश दिया गया। एमजी रोड पर जाम न लगे, इसके लिए हालमैन इंस्टीट्यूट में वाहन पार्किंग बनाई गई। परिसर में भीड़ को रोकने के लिए दो बैरियर बनाए गए हैं। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उपेंद्र सिंह और बसपा प्रत्याशी किरण प्रभाकर केसरी, छावनी विस क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी भारतेंद्रु अरुण, आगरा उत्तर विस क्षेत्र से मुरारी लाल गोयल, छावनी विस क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी राधिका बाई, खेरागढ़ और ग्रामीण विस क्षेत्र से हसनुराम आंबेडकरी, एत्मादपुर विस क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी सर्वेश बघेल, दक्षिण विस क्षेत्र से मोहम्मद अंसार सहित 37 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा। इसमें 35 पुरुष प्रत्याशी और दो महिला प्रत्याशी शामिल हैं। वहीं एक भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। उधर, नामांकन प्रक्रिया में कोविड प्रोटोकाल का पालन नहीं किया गया। गेट पर सुरक्षा व्यवस्था तक पुलिस-प्रशासन सीमित रहा। बिना मास्क के पुलिस कर्मी घूमते रहे। प्रवेश करने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग नहीं की गई

किस विधानसभा क्षेत्र में कितने खरीदे गए पर्चे

विधानसभा का नाम, कुल संख्या, पुरुष प्रत्याशी, महिला प्रत्याशी

- एत्मादपुर, 5, 4, 1

- आगरा कैंट, 3, 3, 

- आगरा दक्षिण, 9, 9, 0

- आगरा उत्तर, 2, 2, 0

- आगरा ग्रामीण, 5, 4, 1

- फतेहपुरसीकरी, 4, 4, 0

- खेरागढ़, 5, 5, 0

- फतेहाबाद, 2, 2, 0

- बाह, 2, 2, 0

कहां किस विधानसभा क्षेत्र के होंगे नामांकन

विधानसभा क्षेत्र का नाम, आरओ का नाम, कोर्ट का नाम, कक्ष संख्या

- एत्मादपुर, अंजनी कुमार सिंह एसडीएम एत्मादपुर, डीएम कोर्ट, एक

- आगरा कैंट, राम प्रकाश एसीएम प्रथम, एडीएम प्रथम कोर्ट, छह

- आगरा दक्षिण, सुमित सिंह एसीएम द्वितीय, एसीएम तृतीय कोर्ट, आठ

- आगरा उत्तर, कृष्ण नंद तिवारी एसीएम तृतीय, एसीएम द्वितीय कोर्ट, पांच

- आगरा ग्रामीण, निधि डोडवाल एसडीएम सदर, एसडीएम सदर 

- फतेहपुरसीकरी, अनिल कुमार सिंह एसडीएम किरावली, एडीएम सिटी कोर्ट, दो

- खेरागढ़, अनुजा एसडीएम खेरागढ़, सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट, तीन

- फतेहाबाद, जेपी पांडेय एसडीएम फतेहाबाद, एडीएम नागरिक एवं आपूर्ति कोर्ट, नौ

- बाह, रतन कुमार एसडीएम बाह, बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी कोर्ट, चार

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.