मकर संक्रांति पर हजारों भक्त नहीं कर सके बिहारी जी के दर्शन, ये रही वजह

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़
Banke Bihari Temple बांके बिहारी मंदिर में बिना पंजीकरण आए हजारों भक्तों को नहीं मिले दर्शन। मंदिर चबूतरे पर बैरीकेडिंग पर तैनात सुरक्षागार्डों ने श्रद्धालुओं को पंजीकरण का डाटा देखने और आरटीपीसीआर रिपोर्ट देखने के बाद ही एंट्री

 मकर संक्रांति पर हजारों भक्त नहीं कर सके बिहारी जी के दर्शन, ये रही वजहबिहारी जी मंदिर में भक्ताें की कोरोना की जांच करते सुरक्षाकर्मी।

आगरा। मकर संक्रांति पर आराध्य बांकेबिहारी के दर्शन को शुक्रवार सुबह से ही भक्तों का सैलाब उमड़ा। मंदिर के बाहर गली और बाजार में भक्तों का हुजूम नजर आया। लेकिन, बिना पंजीकरण के आए भक्तों को आराध्य के दर्शन सुलभ न हो सके। मायूसी के साथ भक्तों ने दूसरे मंदिरों में ही दर्शन कर अपनी मनोकामना पूरी की।

मंदिर में आनलाइन पंजीकरण के बाद ही भक्तों को एंट्री मिलने से कोविड गाइड लाइन का पालन हो रहा है। ठा. बांकेबिहारी मंदिर में शुक्रवार को मकर संक्रांति पड़ने पर भक्तों की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। बाहरी श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुबह से ही सुरक्षागार्डों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बाजार और गली में श्रद्धालुओं की कतार लगवा पाना भी मुमकिन न था। मंदिर की गली में भीड़ का दबाव ऐसा कि कदम रखने तक को जगह नहीं थी। लेकिन, मंदिर चबूतरे पर बैरीकेडिंग पर तैनात सुरक्षागार्डों ने श्रद्धालुओं को पंजीकरण का डाटा देखने और आरटीपीसीआर रिपोर्ट देखने के बाद ही एंट्री दी। ऐसे में सैकड़ों श्रद्धालु जो बिना पंजीकरण करवाए मंदिर में दर्शन को आए उन्हें निराशा के साथ वापस लौटना पड़ा। ठा. बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन न मिलने पर श्रद्धालुओं ने राधाबल्लभ, राधादामोदर, राधारमण मंदिर में दर्शन कर पंचकोसीय परिक्रमा की और दान-पुण्य कर मनोरथ पूरा किया। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.