विधानसभा चुनाव प्रचार सामग्री के लिए जारी हुआ आदेश, नहीं किया पालन तो होगी जेल

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

UP Assembly Election 2022 चुनाव प्रचार सामग्री में मुद्रक का नाम न होने पर छह माह की होगी जेल। सामग्री छपवाने के लिए प्रत्याशी और दो गवाहों के आर्डर में हस्ताक्षर जरूरी। सूरसदन प्रेक्षागृह में 62 जोनल और 390 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिया गया 

सामग्री छपवाने के लिए प्रत्याशी और दो गवाहों के आर्डर में हस्ताक्षर जरूरी।

आगरा,। चुनाव प्रचार सामग्री में मुद्रक का नाम और मोबाइल नंबर न प्रकाशित करना महंगा पड़ सकता है। छह माह की जेल या फिर दो हजार रुपये का जुर्माना लग सकता है। गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में आदर्श आचार संहिता के प्रभारी अधिकारी और एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। एडीएम सिटी ने कहा कि सामग्री छपवाने के लिए प्रत्याशी और दो गवाहों के आर्डर में हस्ताक्षर होने चाहिए। मुद्रकों को जब तक लिखित में कोई आर्डर नहीं मिलता है तब तक चुनाव प्रचार सामग्री नहीं छापनी चाहिए। बिना किसी अनुमति के प्रचार सामग्री का प्रकाशन होने पर मुद्रक को दोषी मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार सामग्र्री की जानकारी कलक्ट्रेट स्थित कार्यालय में देनी 

ठीक से हो मोक पोल, खराबी होने पर तुरंत बदली जाएं ईवीएम

विधानसभा चुनाव-2022 की तैयारियों को तेज कर दिया गया है। गुरुवार को एमजी रोड स्थित सूरसदन प्रेक्षागृह में 62 जोनल और 390 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया गया। मास्टर ट्रेनर ने ठीक तरीके से मोक पोल कराने पर जोर दिया। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) खराब होने पर इसे तुरंत बदने के लिए कहा। जोनल मजिस्ट्रेट के पास दो से तीन ईवीएम और सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास एक से दो ईवीएम रिजर्व रहेंगी। चुनाव को शांतिपूर्वक और निष्पक्ष तरीके से कराने पर जोर दिया गया। एडीएम प्रशासन एके सिंह ने बताया कि इस माह के अंत में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण होगा। डीएम प्रभु एन सिंह ने आदर्श आचार संहिता और कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए

15 नो ड्यूज प्रमाण पत्र हुए जारी

नगर निगम के चार जोनल कार्यालय से गुरुवार को 15 नो ड्यूज प्रमाण पत्र जारी हुए जबकि बीस लोगों ने आवेदन फार्म जमा कराया। इन्हें दो से तीन दिनों में प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। वहीं जल संस्थान कार्यालय के तीन जोनल कार्यालयों से नौ प्रमाण पत्र जारी हुए। छह आवेदन फार्म जमा हुए।

हर विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम आ

कलक्ट्रेट स्थित एनआइसी सभागार में गुरुवार दोपहर हर विधानसभा क्षेत्र को ईवीएम आवंटित की गई। डीएम प्रभु एन सिंह की मौजदूगी में पहला रेंडीमाइजेशन हुआ। जिले में 4675 ईवीएम हैं जबकि बूथों की संख्या 3896 है। वीवीपैट की संख्या 5065 है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह सहित अन्य अफसर मौजूद रहे।

होर्डिंग और बैनर उतरवाए ग

नगर निगम की टीम ने गुरुवार को सौ वार्डों में चेकिंग अभियान चलाया। 15 होर्डिंग और 50 बैनर उतरवाए गए। अपर नगरायुक्त सुरेंद्र यादव ने बताया कि शुक्रवार को भी अभियान चलेगा। 

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.