![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/14_01_2022-16_jn_medical_jpg_22380892.jpg)
RGAन्यूज़
एएमयू के जेएन मेडिकल कालेज में 14 जनवरी से ओपीडी में रोजाना 75 मरीजों व विशेष ओपीडी में रोज 35 मरीजों का इलाज किया जाएगा। रोगियों का पंजीकरण सुबह 8ः30 से 10 बजे तक होगा। ये जानकारी चिकित्सका अधीक्षक प्रो. हारिस एम खान ने दी
रोगियों का पंजीकरण सुबह 8ः30 से 10 बजे तक होगा।
अलीगढ़, । एएमयू के जेएन मेडिकल कालेज में 14 जनवरी से ओपीडी में रोजाना 75 मरीजों व विशेष ओपीडी में रोज 35 मरीजों का इलाज किया जाएगा। रोगियों का पंजीकरण सुबह 8ः30 से 10 बजे तक होगा। ये जानकारी चिकित्सका अधीक्षक प्रो. हारिस एम खान ने दी। प्रो. हारिस ने बताया कि ईएनटी, बाल रोग, रेडियो डायग्नोसिस, आर्थोपेडिक सर्जरी, त्वचा विज्ञान, मनोराेग, सामान्य सर्जरी, चिकित्सा, टीबी चेस्ट, प्लास्टिक सर्जरी, प्रसूति व स्त्री रोग, एएनसी, रेडियोथेरेपी, नेत्र विज्ञान में ओपीडी हर दिन संचालित होंगी। वेल बेबी क्लीनिक की मंगलवार, गुरुवार और शनिवार, मधुमेह और एंडोक्रिनोलाजी की ओपीडी सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार को होगी।
ऐसे रहेगी व्यवस्था
उन्होंने बताया कि स्पोट्र्स एंड आर्थ्रोस्कोपी-सुपर स्पेशियलिटी मंगलवार, ट्यूमर क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी मंगलवार, स्पाइन क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी गुरुवार, पीडियाट्रिक आर्थो क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी सोमवार, आर्थोप्लास्टी क्लिनिक हिप और नी-सुपर स्पेशियलिटी बुधवार, फिजियोथेरेपी वर्कशाप, सभी दिन, पेन क्लिनिक सोमवार, बुधवार और शनिवार, एनेस्थिसियोलाजी सभी दिन, जीएस फालोअप क्लिनिक सभी दिन, जीएस स्पेशल ओपीडी मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को होगी। यूरोलाजी-जीएस स्पेशल ओपीडी सोमवार, बुधवार और शनिवार को होगी। न्यूरो सर्जरी सोमवार, बुधवार और शनिवार, सीटीवीएस मंगलवार और शुक्रवार, नेफ्रोलाजी-सुपर स्पेशियलिटी सोमवार, रुमेटोलाजी-सुपर स्पेशियलिटी शनिवार, न्यूरोलाजी-सुपर स्पेशियलिटी बुधवार, कार्डियोलाजी-सुपर स्पेशियलिटी सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होगी। जीई क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी शुक्रवार, एस्थेटिक क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी मंगलवार, क्लेफ्ट लिप एंड पैलेट क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी गुरुवार, हैंड क्लीनिक-सुपर स्पेशियलिटी शनिवार, पीडियाट्रिक सर्जरी सोमवार और शुक्रवार और इनफर्टिलिटी क्लीनिक-सुपर स्पेशियलिटी शनिवार को
अध्ययन कार्यक्रम योजना बनाने की मिले टिप्स
एएमयू के कामर्स विभाग में विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. नवाब अली खान ने विद्यार्थियों को अपने अध्ययन कार्यक्रम की योजना बनाने के टिप्स दिए। पूर्व डीन प्रो. एसएम इमामुल हक ने छात्रों को विश्वविद्यालय की संस्कृति से परिचित कराया। प्रो. आसिया चौधरी ने ओरिएंटेशन प्रेजेंटेशन देकर पढ़ाए जाने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। इस दौरान डा. अली नवाज जैदी, प्रो. निशात फातिमा, डा. मोहम्मद नैयर रहमान, डा. मोहम्मद सईम खान आदि ने विचार व्यक्त किए।