डीएम की नाराजगी से सन्‍न रह गए अफसर, जाने क्‍या था मामला

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

कोरोना को लेकर अफसर बेहद चौकन्‍ना हैंं। बावजूद अफसर लापरवाही बरत रहे हैं। सहपऊ ब्लाक में अब तक हुए कोविड वैक्सीनेशन के सापेक्ष पोर्टल पर डाटा फीडिंग नहीं हो रही है। संतोषजनक फीडिंग न होने पर नाराजगी डीएम ने नाराजगी जताई

संतोषजनक फीडिंग न होने पर नाराजगी डीएम ने नाराजगी 

हाथरस,। कोरोना को लेकर अफसर बेहद चौकन्‍ना हैंं। बावजूद अफसर लापरवाही बरत रहे हैं। सहपऊ ब्लाक में अब तक हुए कोविड वैक्सीनेशन के सापेक्ष पोर्टल पर डाटा फीडिंग नहीं हो रही है। संतोषजनक फीडिंग न होने पर नाराजगी डीएम ने नाराजगी जताई। नाराजगी के दौरान अफसर सन्‍न रह गए। डीएम रमेश रंजन ने स्व. श्री सुनहरी लाल आजाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहपऊ का औचक निरीक्षण किया तथा कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण एवं पोर्टल पर कोविड टीकाकरण फीडिंग के संबंध में समीक्षा कर लंबित डाटा को पोर्टल पर तत्काल फीड कराने के निर्देश दिए।

L

डीएम ने यह दिए निर्देश

डीएम ने कोविड टीकाकरण की समीक्षा की। एमओआइसी आरके वर्मा ने बताया कि ब्लाक सहपऊ में टीकाकरण के लिए आज 10 टीमें लगी हुई है तथा यहां पर 9 एएनएम तैनात हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए 122632 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके सापेक्ष अबतक 82154 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीनेशन की प्रथम डोज तथा 51536 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीनेशन की द्वितीय डोज दी जा चुकी है। तृतीय डोज,बूस्टर डोज के लिए 3751 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके सापेक्ष अबतक 156 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इसी प्रकार 15 से 18 वर्ष आयु के किशोर, किशोरियों के टीकाकरण के लिए 8273 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके सापेक्ष अबतक 3274 को टीकाकरण की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है। सहपऊ ब्लाक में अब तक हुए कोविड वैक्सीनेशन के सापेक्ष पोर्टल पर डाटा फीडिंग संतोषजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आशा तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा टीकाकरण के दौरान पंजिका में दर्ज की गई रिपोर्ट से पोर्टल पर फीड की गई रिपोर्ट से मिलान करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा जिन व्यक्तियों का डाटा पोर्टल पर फीड नहीं है उनको तत्काल फीड कराने के निर्देश दिए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सुनील कुमार तथा सर्वेश कुमार ने बताया कि आज कोविड की जांच के लिए 56 व्यक्तियों का सैंपल लिया गया है। जांच के दौरान कोई भी व्यक्ति पाजिटिव नहीं पाया गया है। एमओआईसी ने बताया कि कोविड मरीजों के लिए दो बैड की व्यवस्था की गई है। दोनों बैडों में आक्सीजन की सप्लाई सेंट्रल पाइप लाइन के माध्यम से की गई है तथा अभी तक कोई भी व्यक्ति यहां पर भर्ती होने के लिए नहीं आया है। उन्होंने बताया कि दो कमरों में पीकू वार्ड के तहत 12 बैड की व्यवस्था की गई है। निरीक्षण के दौरान तैनात नर्स ने बताया कि अस्पताल में प्रतिमाह लगभग 100 से 150 महिलाओं की डिलीवरी कराई जाती

सीएमओ से कहा, निगरानी रखें

डीएम ने जच्चा को भोजन उपलब्ध कराने एवं तय समय तक अस्पताल में रोकने के निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर, वार्डों एवं शौचालय में साफ-सफाई की व्यवस्था संतोषजनक न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए एमओआईसी को तत्काल साफ-सफाई की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को तत्काल फर्नीचर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा अस्पताल में तैनात प्रकाश की कार्यशैली संतोषजनक न होने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी चंद्र मोहन चतुर्वेदी, उप जिलाधिकारी सादाबाद विपिन कुमार शिवहरे, जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव, डा. एम. राकेश उपस्थित रहे ।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.