![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/14_01_2022-14alr_17_14012022_499_22381780_194734.jpg)
RGAन्यूज़
शहर कोल बरौली विधानसभा सीट पर प्रत्याशी बदलने की मांग बाहरी को प्रत्याशी बनाने का वि
दिल्ली में सांसद दीपेंद्र हुड्डा से फिर मिले अलीगढ़ के असंतुष्ट कांग्रेस नेता
, अलीगढ़ : शहर व बरौली विधानसभा क्षेत्र में घोषित किए गए कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ शुक्रवार को दूसरे दिन भी विरोध जारी रहा। फैसले से नाराज असंतुष्ट नेता दिल्ली पहुंचे और स्क्रीनिग कमेटी के सदस्य राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की। उन्होंने स्थानीय नेताओं पर स्क्रीनिग कमेटी को गलत फीडबैक देकर गुमराह करने का आरोप लगाया। प्रत्याशी बदलने के की मांग की। इसके पीछे तर्क भी दिए। हुड्डा के आश्वासन दिए जाने पर असंतुष्ट लौटकर आए।
कांग्रेस ने कोल से विवेक बंसल, शहर से सलमान इम्तियाज, बरौली से कुंवर गौरांग देव व अतरौली से धर्मेंद्र लोधी को प्रत्याशी घोषित किया है। इसके खिलाफ गुरुवार को विवेक बंसल के यहां शोक व्यक्त करने आए स्क्रीनिग कमेटी के सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने जोरदार प्रदर्शन किया गया। कोल, शहर व बरौली सीट के प्रत्याशी बदलने की मांग की थी
शुक्रवार को विनोद पांडेय, मनोज सक्सेना, सीपी गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, कैलाश वाल्मीकि, गजराज सिंह राना, रामगोपाल रैना समेत अनेक दावेदारों ने दिल्ली में हुड्डा के आवास पर पहुंचकर फिर अपनी बात रखी। कहा, शहर में बसपा और सपा ने मुस्लिम प्रत्याशी घोषित किए हैं। कांग्रेस भी मुस्लिम प्रत्याशी खड़ा करेगी तो हार निश्चित है। प्रत्याशी भी बाहरी व्यक्ति को बनाया गया है। यह वर्षों से मेहनत कर रहे कांग्रेसियों का अपमान है। इसलिए गैर मुस्लिम को टिकट देना चाहिए। बरौली सीट पर भी ऐसे ही तर्क दिए। कहा, स्क्रीनिग कमेटी को जनपद से सही फीडबैक नहीं दिया गया है। दिल्ली से लौटे नेताओं ने कहा कि प्रत्याशी नहीं बदले गए तो प्रियंका गांधी वाड्रा व राहुल गांधी के समक्ष अपनी बात रखेंगे।
.........
मुझे ऐसी जानकारी मिली है कि कुछ लोग शिकायत लेकर स्क्रीनिग कमेटी के सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा से मिले हैं। टिकट किसे देना या नहीं देना है, यह कमेटी ही तय करेगी। हम इस मामले में कुछ नहीं कह सकते हैं।I