![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/14_01_2022-12_net__22381239.jpg)
RGAन्यूज़
चुनाव आयोग ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए अनलाइन आवेदन की भी सुविधा दी है। इसमें कोई भी प्रत्याशी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन नामांकन कर सकता है। इसके साथ ही प्रत्याशी को आनलाइन भुगतान की भी सुविधा मिलेगी
प्रत्याशी को आनलाइन भुगतान की भी सुविधा मिलेगी।
अलीगढ़, । चुनाव आयोग ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए अनलाइन आवेदन की भी सुविधा दी है। इसमें कोई भी प्रत्याशी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन नामांकन कर सकता है। इसके साथ ही प्रत्याशी को आनलाइन भुगतान की भी सुविधा मिलेगी। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद प्रत्याशियों के लिए आवश्यक है कि वह भौतिक रूप से निर्वाचित अधिकारी (आरओ) के पास उपस्थित होकर आनलाइन किए गए नामांकन पत्र की प्रति और रसीद की प्रति जमा करना होगा। जिन उम्मीदवारों के घर पर कंप्यूटर और इंटरनेट नहीं है, वह साइबर कैफे या किसी अन्य व्यक्ति के कंप्यूटर या अपने स्मार्टफोन से भी नामिनेश्न कर सकते हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी व एडीएम सिटी राकेश पटेल ने बताया कि शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रत्याशी सीधे कलक्ट्रेट जाकर नामांकन कर सकते हैं। वहीं, चुनाव आयोग ने पहली बार आनलाइन आवेदन की भी सुविधा दी है। कोई भी प्रत्याशी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर नामंकन पत्र भर सकते हैं। हालांकि, इसके बाद भौतिक रूप से आनलाइन आवेदन की प्रति भी जमा करा
नामांकन में इन बातों का रखें ध्यान
-नामांकन पत्र के साथ प्रत्याशी का नाम लिखे हुए पांच रंगीन फोटो
-निर्दलीय प्रत्याशी के लिए 10 प्रस्तावकों के नाम अंकित कराना अनिवार्य
-सामान्य वर्ग के प्रत्याशी के लिए 10 हजार रुपये की जमानत राशि होगी
-अनुसूचित व पिछड़ी जाति के लिए पांच हजार रुपये की जमानत राशि
-एक प्रत्याशी अधिकतम चार सेट दाखिल कर स
-प्रत्याशी को पूरा पता, मोबाइल नंबर, ईमेल व वाट्सएप नंबर भी देना होगा
-अपराधिक मामलों की पूरी जानकारी देनी होगी
-परिवार की चल व अचल संपत्तियों की भी जानकारी देनी होगी।
-प्रत्याशी को अपनी शैक्षिक योग्यता भी इसी शपथ पत्र में भरनी होगा