![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/14_01_2022-magh_mela_test_22381081.jpg)
RGAन्यूज़
माघ मेला में थर्मल स्कैनिंग के दौरान एक पर्यटक को शरीर का तापमान अधिक होने पर चेक प्वाइंट पर ही रोक लिया गया। टीम बुलाकर उसकी कोरोना जांच कराई गई तो वह पाजिटिव निकला। दो सरकारी कर्मचारी भी कोरोना पाजिटिव होने पर मेला ड्यूटी से हटा दिए
प्रवेश मार्गों के सभी 16 चेक प्वाइंट पर थर्मल स्कैन से होती रही जांच
प्रयागराज। माघ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के प्रवेश से पहले अलग-अलग 16 चेक प्वाइंट पर थर्मल स्कैन मशीन से तापमान जांच की युक्ति काम आई। इससे लाखों श्रद्धालु कोरोना से सुरक्षित रहे जबकि एक पर्यटक को शरीर का तापमान अधिक होने पर चेक प्वाइंट पर ही रोक लिया गया। टीम बुलाकर उसकी कोरोना जांच कराई गई तो वह पाजिटिव निकला। दो सरकारी कर्मचारी भी कोरोना पाजिटिव होने पर मेला ड्यूटी से हटा दिए गए। इस तरह से माघ मेला क्षेत्र में मकर संक्रांति पर्व के पहले दिन लाखों लोगों के बीच केवल तीन कोरोना संक्रमित मिले।
मेले के 16 प्रवेश मार्ग पर होती रही जांच
मेला क्षेत्र के 16 प्रवेश मार्गों पर टीमें श्रद्धालुओं की थर्मल स्कैन मशीन से जांच करती रहीं। हर एक चेक प्वाइंट पर 10-10 कर्मचारी तैनात थे। अधिकांश लोगों के शरीर का तापमान इसलिए स्कैन किया जा रहा था जिससे यह देखा जा सके कि श्रद्धालुओं के हुजूम में कौन बीमार है और कौन स्वस्थ। क्योंकि माघ मेला क्षेत्र में इससे पहले भी 51 लोग संकमित मिल चुके हैं। कोविड-19 के नोडल डा. ऋषि सहाय ने बताया कि एक पर्यटक को उसके शरीर का तापमान अधिक पाए जाने पर चेक प्वाइंट पर ही रोक लिया गया। मोबाइल टीम बुलाकर कोरोना जांच कराई गई तो रिपोर्ट पाजिटिव आई। दो कर्मचारी भी पाजिटिव मिले। उन्हें मेला ड्यूटी से हटा दिया गया। आज से पार्किंग गेट पर भी जांचकोरोना जांच शनिवार से काली सड़क पर स्थित पार्किंग के निकास द्वार पर भी होगी
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों का कहना है इस पार्किंग में गाड़ियां खड़ी कर लोग बिना जांच के ही मेला क्षेत्र में प्रवेश कर जाते थे। थर्मल स्कैनिंग जांच से यह रास्ता छूट रहा था इसलिए शनिवार से यहां भी जांच के बाद ही लोग आगे जाने दिए जाएंगे।