![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/14_01_2022-atal_bihari_vajpayee_22380628_141938443.jpg)
RGAन्यूज़
UP Vidhan Sabha Election 2022 प्रयागराज के सोरांव विधानसभा से 1996 में भाजपा ने जंग बहादुर पटेल को टिकट दिया। यहां भाजपा का कभी खाता नहीं खुला था। मामला चुनाव प्रभारी के माध्यम से पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी तक भी पहुंचा।
UP Election 2022 पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चुनाव प्रचार की प्रयागराज के सोरांव से यादें जुड़ी हैं।
प्रयागराज, ]। आजकल जनसभा से महीनों पहले रणनीति बनती है। सैकड़ों जतन कर भीड़ जुटाई जाती है। फिर भी यह सुनिश्चित नहीं होता कि प्रत्याशी जीतेगा या नहीं। वहीं एक चुनाव ऐसा भी था जब बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के जनसभा हो गई। सिर्फ एक मिनट के लिए नेता जी मंच पर आए। सिर्फ एक वाक्य बोले और तालियां बजती रही, जयकारे लगता रहे, नतीजा पहली बार प्रत्याशी भी जीता और पार्टी का खाता भी खुला। जी हां ये नेता थे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी।
1996 में प्रयागराज के सोरांव विधानसभा से जंग बहादुर थे
यह वाकया 1996 का है। प्रयागराज के सोरांव विधानसभा से भाजपा ने जंग बहादुर पटेल को टिकट दिया। यहां भाजपा का कभी खाता नहीं खुला था। रंग बहादुर के प्रचारकों को सीधे नकार देते थे। मामला चुनाव प्रभारी के माध्यम से पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी तक भी पहुंचा। उस समय अटल जी लोकप्रियता की चरम पर थी। मांग हुई कि एक अटल जी की जनसभा सोरांव में हो तो माहौल बदले। हालांकि अटल जी का कार्यक्रम तय नहीं हुआ
अटल बिहारी सिर्फ इतना बोले- मेरे रंग बहादुर का रंग जमा दीजिए
इसी बीच अटल जी की एक जनसभा प्रतापगढ़ में हुई। वहां से लौटते समय सोरांव में भी यह खबर फैल गई कि अटल जी इधर जा रहे हैं। हजारों की भीड़ सड़क पर जुट गई। लोग अटल जी की एक झलक और उनका भाषण सुनना चाह रहे थे। अटल जी का काफिला सोरांव पहुंचा तो भीड़ को देखकर वह रुक गए। लोगों ने जिद पकड़ ली कि बिना उन्हें सुने जाने देंगे। सोरांव बैंक के सामने सड़क किनारे ही मंच लगा था। अटल जी मंच पर पहुंचे, माइक पकड़ा और सिर्फ एक वाक्य बोला 'मेरे रंग बहादुर का रंग जमा दीजिए......।' अटल जी इतना कहकर मंच से नीचे आ गए। तालियां बजती रही, जयकारे लगते रहे, माहौल बन गया, वोट भी उसी क्रम में बरसा, रंग बहादुर चुनाव जीते और भाजपा का पहली बार खाता खुला
हरि प्रसाद मौर्य ने पुरानी स्मृतियां ताजा कीं
उस जनसभा में अटल जी से मिलने व एक एक क्षण के गवाह रहे हरि प्रसाद मौर्य बताते हैं कि यह वाकया उनके जीवन का सबसे अनमोल क्षण था। क्योंकि अटल जी के एक वाक्य ने पूरे विधानसभा में एक क्रांति वाक्य की तरह काम किया। रंग बहादुर पटेल को 43812 व बीएसपी के हीरामनी पटेल को 38562 वोट मिले थे।