बरेली के उद्यमियों ने नाेडल अफसर नवनीत सहगल से की उद्योगों के लिए भूमि आवंटन की मांग

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

Bareilly Nodal Officer Navneet Sahgal Visit यूपी के बरेली में दाैरे पर आए नोडल अफसर से औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि का आवंटन करने की मांग उद्यमियों ने की। उद्यमियों ने सहगल से उद्योगों के विकास को लेकर विचार विमर्श 

बरेली के उद्यमियों ने उद्योगों के लिए की भूमि आवंटन करने की मांग

बरेली,:  यूपी के बरेली में दौरे पर आए नोडल अफसर नवनीत सहगत से औद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि का आवंटन करने की मांग उद्यमियों ने की। उद्यमियों ने नाेडल प्रभारी नवनीत सहगल से उद्योगों के विकास को लेकर विचार विमर्श किया। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपर मुख्य सचिव निर्यात प्रोत्साहन खादी एवं ग्रामोद्योग से नवनीत सहगल से जिले के सर्किट हाउस में मुलाकात की। इसके साथ ही उद्यमियों ने आग, ईटीपी आदि के लिए सामान्य सुविधा केंद्र बनाने के साथ ही हाउस टैक्स कानून में संशोधन करने की मांग भी की।

उद्यमियों ने इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग और अन्य राज्यों की तरह रेट्रोफिटमेंट नीति लागू करने का सुझाव भी दिया। यही नहीं, उद्योगों और व्यापार के लाभ के लिए सोलर नेट मीटरिंग नीति में संशोधन और मास्टर प्लान बनाते समय एमएसएमई की भूमिका तय करने को लेकर भी विमर्श किया। सहगल से मिलने वालों में आइआइए के राष्ट्रीय सचिव दिनेश गोयल, चैप्टर सचिव तनुज भसीन, उपाध्यक्ष सुरेश सुंदरानी, चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल, सचिव अल्पित अग्रवाल, मयूर धीरवानी, संभवशील गुप्ता, आशुतोष शर्मा, एसके सिंह आदि मौजूद रहे

औद्योगिक इकाइयों में बनाएं कोरोना हेल्प डेस्क

जिले के नोडल अफसर ने उद्यमियों को औद्योगिक इकाइयों में कोविड हेल्प डेस्क बनाने के साथ ही कोरोना संबंधी गाइडलाइन के अनुरूप ही कार्य कराने के निर्देश दिए। यही नहीं, सभी कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाने के बारे में भी कहा। इस मौके पर संयुक्त आयुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल भी मौजूद रहे।

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.