RGAन्यूज़
मप्र सीमा से सटे कैमाहा के पास वाहनों की जांच के समय लोडर चालक के पास दो लाख रुपए की नकदी मिली है। चालक नकदी के संबंध में कोई साक्ष्य नहीं दिखा सका जिसके बाद ट्रेजरी में रुपए को जमा करा दिया गया है
महोबा में जांच में लोडर चालक के पास से 2 लाख रुपये बरामद किए।
महोबा,। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले की सीमाओं पर वाहनों की जांच तेज कर दी गई है। मप्र प्रदेश के जिला छतरपुर से जुड़ी सीमा पर सहायक आयुक्त वाणिज्यकर ने जांच के दौरान लोडर चालक के पास से 2.01 लाख रुपये बरामद किए। चालक के अनुसार वह कानपुर देहात से छतरपुर व ग्रामीण क्षेत्रों में पान मसाला आपूर्ति करने आया था। रुपया कानपुर में एक मसाला कंपनी को देना है। हालांकि वह रुपयों को लेकर कोई साक्ष्य नहीं दे सका।
शुक्रवार दोपहर श्रीनगर थाना क्षेत्र के कैमाहा मप्र प्रदेश की सीमा से आने वाले वाहनों की सहायक आयुक्त वाणिज्य कर धर्मेंद्र कुमार टीम के साथ जांच कर रहे थे। महोबा आ रहे लोडर को रोका तो चालक प्रदीप कुमार ने बताया कि वह रहीमपुर थाना अकबरपुर कानपुर देहात का रहने वाला है। अकबरपुर के एक व्यापारी का पान मसाला लाया था। छतरपुर तथा अन्य कई स्थानों पर देकर महोबा के रास्ते लौट रहा था। जांच के दौरान उसके पास से रुपये का एक बंडल मिला। पूछताछ में चालक ने बताया कि यह रुपया छतरपुर के व्यापारी से मिला है और उसे कानपुर में कलक्टरगंज की एक मसाला कंपनी में जमा करना है। चालक ने व्यापारी का नाम नहीं बताया। सहायक आयुक्त ने बताया कि चालक रुपये से जुड़ा कोई साक्ष्य भी नहीं दे सका। नकदी को कलेक्ट्रेट ट्रेजरी में जमा कराकर रसीद चालक को दी गई है। एक सप्ताह के अंदर नकदी से संबंधित साक्ष्य दिखाने को कहा गया है।