लखनऊ में सात माह बाद सक्रिय मामले 12 हजार के पार, 24 घंटे में 2209 नए संक्रमित

Praveen Upadhayay's picture

RGAन्यूज़

राजधानी में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर बदस्तूर जारी है। शनिवार को लखनऊ में 2209 में पाए गए हैं। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 15 मई को 12474 सक्रिय मामले सामने आए थे। इसके बाद शनिवार तक लखनऊ में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 12195 पहुंच गई

शुक्रवार को कांटैक्ट ट्रेसिंग में 682 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

लखनऊ,। राजधानी में कोरोनावायरस के संक्रमण का कहर बदस्तूर जारी है। शुक्रवार को लखनऊ में 2209 में पाए गए हैं। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान 15 मई को 12474 सक्रिय मामले सामने आए थे। इसके बाद शनिवार तक लखनऊ में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 12195 पहुंच गई है। संक्रमित व्यक्तियों में पाजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में व्यक्तियों में संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को कांटैक्ट ट्रेसिंग में 682 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

 

वहीं, बाहर के देशों और राज्यों से यात्रा कर वापस लौटे 279 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। सर्दी- जुखाम और बुखार जैसे हल्के लक्षण पाए जाने के बाद जांच करवाने गए 382 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, सात स्वास्थ्य कर्मियों समेत आपरेशन और अन्य इलाज करवाने से पहले कोरोनावायरस की जांच करवाने वाले 98 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। कमांड अस्पताल में 50 व्यक्ति भर्ती होकर कोरोनावायरस से संक्रमण का इलाज करवा रहे हैं। लगातार बढ़ते संक्रमण में अलीगंज और चिनहट के साथ अब इंदिरा नगर में भी मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है। अलीगंज में शनिवार को 397, चिनहट में 385, इंदिरा नगर में 246, आलमबाग में 213, सिल्वर जुबली में 178, सरोजिनी नगर में 139, टुडिय़ागंज में 137, रेडक्रास में 98, ऐशबाग में 78, नवल किशोर रोड पर 63, बख्शी का तालाब में 36 व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

News Category: 
Place: 

Scholarly Lite is a free theme, contributed to the Drupal Community by More than Themes.