![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/14_01_2022-corona_symptoms_22380091.jpg)
RGAन्यूज़
Corona symptoms यह भी जान लें कि यदि तेज बुखार तीन दिन से ज्यादा टिके तो बेहद सावधान हो जाएं क्योंकि निमोनिया होने का रिस्क है। कोरोनो के नए वैरिएंट में ज्यादातर में हल्के लक्षण लेकिन वैक्सीन का असर भी दिख रहा है। बगैर मास्क घर से बाहर नहीं निकलें।M
Corona symptoms कई में तेज बुखार के बाद आक्सीजन में गिरावट, डाक्टर से तुरंत मिलें।
मेरठ, । Corona symptoms कोरोना और ओमिक्रोन की इनदिनों हर ओर दहशत है। ऐसे में इस वायरस के बारे में बारिकी से जान लेना भी जरूरी है। इसके लक्षण क्या है, हमें क्या सावधानी बरतनी चाहिए। क्येांकि एहतियात बरत कर ही इससे मुकाबला किया जा सकता है। मेरठ में वरिष्ठ चिकित्सकों के अनुसार कोरोना की नई लहर बेहद तेज लेकिन हल्के लक्षणों वाली है। संक्रमण की तस्वीर अगले कुछ दिनों में साफ होगी। बुखार तेज और देर तक चले तो निमोनिया का खतरा बनता है। ऐसे मरीजों को तत्काल डाक्टर से संपर्क करना चाहिए। इनदिनों घर से बाहर मास्क के बगैर कतई न निकलें। भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें
गंभीर लक्षण सामने नहीं आ रहे
यहां पर यह भी जान लीजिए कि कोरोना की नई लहर में अभी तक ज्यादातर मरीजों में गंभीर लक्षण सामने नहीं आ रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके बेहद सावधान रहने की जरूरत है। कई मरीजों में नया वायरस पुराने डेल्टा वैरिएंट की तरह लक्षण लेकर उभर रहा है। डाक्टर समझ नहीं पा रहे हैं कि कितने ओमिक्रोन से संक्रमित हैं, और कितने डेल्टा से। कुछ मरीजों में आक्सीजन का स्तर गिरने से डाक्टर डेल्टा संक्रमण के फिर से उभरने की आशंका जता रहे हैं। उधर, जीनोम सिक्वेसिंग की रिपोर्ट जल्द न आने से इलाज को लेकर भी असमंजस बढ़ा
इस बार बहुत बदल गया कोरोना वायरस
L
कोरोना की पिछली दोनों लहरों में वायरस बदलाव के साथ आया। दूसरी लहर में डेल्टा वायरस था, जिसकी वजह से बड़ी संख्या में मरीजों को निमोनिया हुआ। आक्सीजन का स्तर 94 प्रतिशत से घटकर 80 तक आ गया। शरीर में साइटोकाइन स्टार्म से बड़ी संख्या में मरीजों में मल्टीआर्गन फेल्योर हुआ। ब्लड गाढ़ा होने से मरीजों को हार्ट अटैक हुआ। ब्लड जांच में सी-रीएक्टिव प्रोटीन, डी-डाइमर एवं आइएल-6 जैसे फैक्टर बढ़े मिल रहे थे। डेल्टा में बुखार, गंध व स्वाद खत्म होना, डायरिया व संक्रमण के चौथे-पांचवें दिन से खांसी व सांस फूलने के लक्षण उभ
बुखार है तो गंभीरता से लें
कोरोना वायरस में 30 से ज्यादा म्यूटेशन होने के बाद ओमिक्रोन वैरिएंट कमजोर पड़ा। जनवरी 2022 में देशभर में अचानक मरीज बढ़ गए हैं, जिसे ओमिक्रोन की लहर कही जा रही है। जिनके बीच कई ऐसे हैं जिनमें सांस फूलने के भी लक्षण हैं। डाक्टरों ने आगाह किया है कि तीन दिन तक 100 डिग्री से ज्यादा बुखार आए तो डाक्टर से परामर्श कर छाती का एक्स रे और सीटी स्कैन करवाना चाहिए। उन्हें यह नहीं सोचना है कि ये ओमिक्रोन है जो ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाएगा। नया वायरस खतरनाक नहीं है, ऐसा कहने में कम से कम एक माह और इंतजार करना
ये हैं ओमिक्रोन संक्रमण के लक्षण
- सर्दी, जुकाम के साथ 100-101 फारेनहाइट बुखार होना।
- कमजोरी महसूस होना।
- नाक बहना
- गले में खराश व सुगंध न आना।
- गले में खराश के साथ बलगम रहित खांसी या सूखी खांसी।
- सामान्य संक्रमण होने पर तीन से चार दिन के बाद रोगी अच्छा महसूस करने लगता है लेकिन ओमिक्रोन के मामले में मरीज को स्थिति में सुधार नहीं मह
पढ़िए क्या कहते हैं एक्सपर्ट
कोरोना की नई लहर बेहद तेज लेकिन हल्के लक्षणों वाली है। संक्रमण की तस्वीर अगले कुछ दिनों में साफ होगी। बुखार तेज और देर तक चले तो निमोनिया का खतरा बनता है। ऐसे मरीजों को तत्काल डाक्टर से संपर्क करना चाहिए। छह मिनट चलकर फिर शरीर में आक्सीजन का स्तर नापें। मास्क जरूर पहनें। बाहर निकलने से बचें। संभव है कि नई लहर माहभर में खत्म हो जाए।
- डा. वीरोत्तम तोमर, सांस एवं छाती रोग विशेषज्ञ
जुकाम, बुखार, खांसी के मरीजों की संख्या ज्यादा है। लेकिन बुखार बढ़ता रहे तो समझिए कि वायरल लोड ज्यादा है। अभी यह भी साफ नहीं है कि संक्रमण में ओमिक्रोन और डेल्टा कितना-कितना है। लक्षणों के आधार पर इलाज किया जा रहा है। आक्सीजन का स्तर 93-94 पर आए तो सतर्क हो जाएं। 15 से ज्यादा उम्र वाले सभी जल्दी टीका लगवाएं, जिससे संक्रमण उन्हें गंभीर रूप से बीमार होने से बचाएगा।