![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/14_01_2022-punjab_vidhansabha_chunav_2022_22381418.jpg)
RGAन्यूज़
Punjab Assembly Election 2022 पड़ोसी ने घर के बाहर राजनीतिक पार्टी का होर्डिंग लगाया हुआ है। पता नहीं उसने इसकी इजाजत ली है या नहीं। कार्रवाई या जुर्माना जरूर करना। कुछ ऐसी ही शिकायतें इन दिनों सी-विजिल एप और टोलफ्री नंबर 1950 पर जालंधर जिला प्रशासन को मिल रही
Punjab Chunav 2022 जालंधर के जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स में बनाए गए कंट्रोल रूप में फोन काल्स सुनते मुलाजिम। जागरण
जालंधर। ‘मोहल्ले में तीन घर छोड़कर पड़ोसी ने घर के बाहर राजनीतिक पार्टी का होर्डिंग लगाया हुआ है। पता नहीं उसने इसकी इजाजत ली है या नहीं। आप इसकी जांच कर सकते है। कार्रवाई या जुर्माना जरूर करना। कुछ ऐसी ही शिकायतें इन दिनों सी-विजिल एप और टोलफ्री नंबर 1950 पर जालंधर जिला प्रशासन को मिल रही हैं। शिकायतें केवल होर्डिग या बैनर तक ही सीमित नहीं है बल्कि अवैध निर्माण व रंजिश की भी मिल रही है। लोग आचार संहिता के उल्लंघन या अन्य परेशानी के बजाय पड़ोसियों के खिलाफ ज्यादा खुन्नस निकाल रहे हैं। आचार संहिता लगने के बाद पांच दिन में जिला चुनाव अधिकारी के पास सी-विजिल एप पर 103 शिकायतें आई और टोलफ्री नंबर पर 424। इनमें अवैध निर्माण की शिकायतों की संख्या 15 से अधिक है जबकि चार शिकायतें पड़ोसी की दीवार पर बोर्ड या झंडा लगे होने की
पड़ोसी से मारपीट, गाली निकालने के भी दो मामले आए हैं। एक में तो कहा-सर गवांडी नूं फड़ के थाने ले जाओ, ऐहनें बड़ा तंग कित्ता होआ ए..। इन सवालों का जवाब कंट्रोल रूम में तैनात कर्मी भी नहीं दे पाते और पांच दिन ही ऐसे सवाल सुन-सुनकर तंग परेशान हो गए। नाम न छापने की शर्त पर दो कर्मियों ने बताया कि लोग चन्नी-सिद्धू की लड़ाई और कौन सी पार्टी जीतेगी? को लेकर भी सवाल पूछ रहे है। काफी शिकायतें रद करनी पड़ रही हैं।