RGAन्यूज़
विधायक सुरजीत धीमान अपने लिए अमरगढ़ से टिकट की मांग कर रहे हैं वहीं अपने भतीजे जसविंदर धीमान के लिए सूनाम से टिकट की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा यदि टिकट नहीं मिली तो वे दोनों निर्दलीय मैदान में उतरेंगे
विधायक सुरजीत धीमान (बाएं) अपने भतीजे जसविंदर सिंह के लिए भी टिकट मांग रहे हैं।
। टिकटों की बांट को लेकर कांग्रेस में असंतोष बढ़ने लगा है। अमरगढ़ से विधायक सुरजीत धीमान ने शुक्रवार को कहा कि जब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को दो विधानसभा क्षेत्रों से टिकट मिल सकती है तो उन्हें क्यों नहीं। धीमान पिछले लंबे अर्से से दो टिकटों (स्वयं और भतीजे के लिए) की मांग कर रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ खुलेआम मोर्चा खोलने वाले सुरजीत धीमान को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का काफी नजदीकी माना जाता है। धीमान अपने लिए अमरगढ़ से टिकट की मांग कर रहे हैं, वहीं अपने भतीजे जसविंदर धीमान के लिए सूनाम से टिकट की मांग कर रहे हैं। अमरगढ़ सीट पर मोगा के विधायक हरजोत कमल के उतरने की चर्चा के बीच विधायक सुरजीत धीमान ने अमरगढ़ व सुनाम सीट पर दावा जताया है।
विधायक धीमान ने कि अमरगढ़ से वह चुनाव लड़ेंगे, जबकि सूनाम सीट पर उनका भतीजा जसविंदर चुनाव लड़ेगा। वह सूनाम में पिछले लंबे अर्से से तैयारी कर रहा है। विधायक हरजोत कमल के अमरगढ़ से चुनाव लड़ने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें शांत रखने के लिए ऐसा किया जा रहा है। मेरी स्थिति साफ है कि अगर पार्टी एक परिवार से दो टिकट देगी, तो वह अमरगढ़ व जसविंदर सुनाम से चुनाव लड़ेंगे
उन्होंने कहा कि कोरम हरेक के लिए होना चाहिए। मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के दो सीटों से चुनाव लड़ने की चर्चा है। ऐसे में अगर सीएम दो सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं, तो वह क्यों नहीं। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि अगर पार्टी किसी अन्य को दो टिकटें देती है, तो उन्हें एक टिकट मिलती है, तो उसे नकारते वे दोनों आजाद चुनाव मैदान में उतरेंगे। हालांकि, उन्होंने बाद में कहा कि उन्हें पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिद्धू पर पूरा भरोसा है और अगर सिद्धू कहेंगे कि चुनाव नहीं लड़ना और पार्टी के लिए काम करना है, तो वह करेंगे, लेकिन उन्होंने अपने मन की बात कर दी है।