

RGAन्यूज़
कोरोना ने सरकारी कार्यालयों में तैनात स्टाफ के सदस्यों को भी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को एडीजीपी एमएफ फारुखी आईजी जालंधर रेंज गुरिंदर सिंह ढिल्लो एसीपी एनडीपीएस सुरविंदर सिंह भी संक्रमित पाए गए
एडीजीपी, आईजी, एसीपी, 17 डाक्टर समेत 714 संक्रमित, कोरोना से चार की मौत
, जालंधर : कोरोना ने सरकारी कार्यालयों में तैनात स्टाफ के सदस्यों को भी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को एडीजीपी एमएफ फारुखी, आईजी जालंधर रेंज गुरिंदर सिंह ढिल्लो, एसीपी एनडीपीएस सुरविंदर सिंह भी संक्रमित पाए गए। इनके अलावा डिविजनल कमिश्नर वीके मीणा के घर व कार्यालय से भी 20 सदस्य संक्रमित पाए गए। आईजी कार्यालय के भी 17 स्टाफ सदस्य चपेट में आए। बीएसएफ, सीआरपीएफ कैंपस, आरएएफ के कार्यालयों से भी मरीज सामने आए। सरकारी व गैर सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में 17 डाक्टरों सहित 37 कर्मी, उच्च शिक्षण संस्थानों के 36 विद्यार्थी व दो एनआरआइ की रिपोर्ट भी पाजिटिव पाई गई। 24 घंटे में कुल 714 नए मामले सामने आए। इनमें 32 अन्य जिलों व राज्यों के है। करीब छह महीने (205 दिन बाद) एक दिन में चार मरीजों की मौत कोरोना से हो गई। इससे पहले 23 जून को एक दिन में सात मौतें हुई थी। इसी महीने 14 दिन में सात लोग अब तक कोरोना के कारण जान गंवा चुके है। 363 लोग स्वस्थ भी हुए। सिविल सर्जन डा. रणजीत सिंह ने बताया कि वैक्सीन कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा चक्र है। राज्य सरकार की हिदायतों के सिविल सर्जन और सिविल अस्पताल में अपने कार्य से आने वालों को कोरोना की दो डोज लगी होना जरूरी होनी चाहिए। उन्होंने आफिस में इस संबंध में सूचना के लिए बोर्ड भी लगवा दिए है। जहां आने वाले लोगों के पास वैक्सीन की डोज लगी होने का प्रमाण पत्र होना जरूरी है. कोई भी अधिकारी चैक कर सकता है। मरने वाले एक ने दोनों डोज लगवाई, दूसरे ने कोई नहीं लगवाई थी
मरने वालों में एक को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी थी। एक को कोई भी डोज नहीं लगी जबकि दो के परिजनों ने वैक्सीन को लेकर जानकारी मुहैया करवाने से मना कर दिया।सेहत विभाग के अनुसार चार मौतों में से तीन वीरवार शाम व एक शुक्रवार सुबह हुई। सभी की रिपोर्ट शुक्रवार को ही मिली। मरने वालों में तीन की उम्र 50 साल से अधिक रही। आयु लिग पता अन्य बीमारी
63 साल पुरुष कमल विहार शुगर, हायरटेंशन व किडनी
28 साल पुरुष अलोवाल नकोदर किडनी
56 साल महिला गांधी नगर
64 साल लक्ष्मीपुरा शुगर
---
यहां से भी आए मरीज
सेना का अस्पताल: 23
नकोदर : 19
बड़ा पिड 14
जालंधर छावनी : 10
करतारपुर : 08
फिल्लौर, शाहकोट, आदमपुर व पंजडेरा 08-08
गोराया, गढ़ा, महितपुर व न्यू जवाहर नगर 07-07
खुरला किगरा, जीटीबी नगर व नूरमहल 06-06
----