![Praveen Upadhayay's picture Praveen Upadhayay's picture](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/styles/thumbnail/public/pictures/picture-4-1546617863.jpg?itok=SmNXTJXo)
![](https://bareilly.rganews.com/sites/bareilly.rganews.com/files/news/16_01_2022-up_chunav_2022_22385979.jpg)
RGAन्यूज़
यूपी विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है एक प्रत्याशी चार सेट दाखिल कर सकते हैं। इसमें कम से कम एक सेट सही होना जरूरी है। एक भी जानकारी छूटने पर नामांकन रद हो सकता है
प्रत्याशियों को नामांकन भरने के लिए गाइडलाइन।
कानपुर, । नामांकन करते समय बहुत ही सतर्कता बरतने की जरूरत है। प्रारूप- 26 को भरने में एक भी जानकारी छूटी तो नामांकन रद हो सकता है और विधायक बनने का सपना भी अधूरा रह जाएगा। ऐसे में अगर चुनाव लडऩे जा रहे हैं तो नामांकन पत्र को कई बार पढ़ें और फिर उसे आनलाइन या आफलाइन जमा करें।
नामांकन प्रपत्र में आपराधिक रिकार्ड का ब्योरा देना हो या फिर चल-अचल संपत्ति का विवरण कोई कालम खाली नहीं छोडऩा है। जितने कालम प्रपत्र में हैं सबको भरना है। पांच साल का रिटर्न भी बताना है और शैक्षिक जानकारी भी देनी है। बच्चों की संख्या, शादी हुई है या नहीं। किसी बैंक से लोन लिया है अथवा नहीं आदि विवरण जरूर भरना है। एक खाली कालम की वजह से ही आपका पर्चा रद हो सकता है। कोई भी उम्मीदवार चार सेट में नामांकन कर सकता है। अगर तीन सेट खारिज हो जाएंगे तो भी कोई बात नहीं। चार में से एक सेट सही होना चा
नामांकन की खास बातें
-अगर आप आनलाइन नामांकन करना चाहते हैं तो आपको निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ही सुविधा एप मिलेगा और एप से आनलाइन कर सकेंगे। आनलाइन नहीं भरना चाहते हैं तो रिटर्निंग अफसर के समक्ष भरना होगा।
- सुविधा एप में जनवरी से मार्च 2022 इलेक्शन आप्शन पर जाकर मोबाइल नंबर भरेंगे। नंबर सबमिट करते ही वन टाइम पासवर्ड आएगा।
- वन टाइम पासवर्ड फीड करते ही नामांकन प्रपत्र खुल जाएगा। ई- नामिनेशन फार्म भरने के साथ ही ई- चालान की सुविधा भी वहीं मिल जाएगी